मंदसौर। बच्चों की गलती या जिद पर मां-बाप का डांटना आम बात है, पर यही डांट एक बच्चे को इतनी नागवार गुजरा कि उसने पानी की टंकी से कूदकर जान ही दे दी. मंदसौर जिले के वायडी नगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर में बुधवार को मां-बाप की डांट सुनने के बाद 16 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, मृतक के माता-पिता स्लेट-पेंसिल कारखाने में काम करते हैं. बुधवार को करीब शाम पांच बजे नाबालिग कारखाने पहुंचा और अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर जिद करने लगा, जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसे डांट दिया. उनके डांटते ही नाबालिग पानी की टंकी पर चढ़ा और वहां से कूद गया.
ये भी पढ़ें- 7 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी पर 8 मामले हैं दर्ज
पानी की टंकी से कूदने से नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई थी, इस घटना के बाद से ही औद्योगिक नगर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.