मंदसौर। नए सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करने मंदसौर पहुंचे मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने पार्टी में चल रही गुटबाजी से खुद को अलग बताया, साथ ही सीएम कमलनाथ का बचाव करना भी नहीं भूले. इस दौरान उन्होंने खुद को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया.
बता दें कि, मालवा का आधा हिस्सा सिंधिया गुट का समर्थक माना जाता है और मंदसौर जिले की कमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया खेमे के बजाय दिग्विजय सिंह गुट के मंत्री के हाथों में सौंपी है, जिसकी वजह से पार्टी के कई नेता अब सरकार के खासे नाराज बताए जा रहे हैं.