ETV Bharat / state

मेरा नाम 26 जनवरी है, मध्यप्रदेश के टेलर की रोचक कहानी - मंदसौर के 26 जनवरी टेलर

वैसे तो आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्हें सुनकर आपने सोचा होगा ये कैसा नाम है. मंदसौर जिले में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम 26 जनवरी टेलर है.

meet-a-person-from-mandsaur-whose-name-is-26-january-tailor
ये है एमपी के 26 जनवरी टेलर
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 11:44 PM IST

मंदसौर। वैसे तो आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्हें सुनकर आपने सोचा होगा ये कैसा नाम है. मंदसौर जिले में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम 26 जनवरी है. उन्हें अपने इस नाम से कई बार मजाक का सामना भी करना पड़ा. लेकिन वे अपने नाम से काफी खुश हैं. उन्हें इस बात से गर्व महसूस होता है कि उनका जन्मदिन पूरा हिंदुस्तान मनाता है.
पेशे से ये टेलर का काम करते हैं. 26 जनवरी टेलर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भृत्य की पोस्ट पर पदस्थ हैं. वे यहां लगातार 22 साल से शासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये है एमपी के 26 जनवरी टेलर

26 जनवरी नाम के पीछे है रोचक कहानी
मंदसौर के रहने वाले सत्यनारायण टेलर के यहां बेटे का जन्म हुआ. पिता सत्यनारायण टेलर झाबुआ जिले के उदयगढ़ स्कूल में हेड मास्टर थे. गणतंत्र दिवस का पर्व और घर में बेटे के जन्म की खबर ने शिक्षक सत्यनारायण को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया. हालांकि लोगों ने उन्हें कई बार समझाया कि बच्चे का दूसरा नाम रख दो लेकिन पिता नहीं मानें और स्कूल के सभी दस्तावेजों पर बेटे का नाम 26 जनवरी ही रखवा दिया.

26 जनवरी टेलर से विभाग के तमाम अधिकारियों के अलावा यहां पढ़ाई करने आ रहे छात्र छात्राएं भी खुश हैं. 26 जनवरी टेलर कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बड़ी मदद करते हैं. वहीं इस संस्थान के हर एक छात्र-छात्रा की जरूरत का भी उन्हें काफी ख्याल रहता है. वहीं सभी लोग गणतंत्र दिवस के साथ ही इनका जन्मदिन भी बड़ी खुशी से मनाते हैं.

मंदसौर। वैसे तो आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्हें सुनकर आपने सोचा होगा ये कैसा नाम है. मंदसौर जिले में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम 26 जनवरी है. उन्हें अपने इस नाम से कई बार मजाक का सामना भी करना पड़ा. लेकिन वे अपने नाम से काफी खुश हैं. उन्हें इस बात से गर्व महसूस होता है कि उनका जन्मदिन पूरा हिंदुस्तान मनाता है.
पेशे से ये टेलर का काम करते हैं. 26 जनवरी टेलर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भृत्य की पोस्ट पर पदस्थ हैं. वे यहां लगातार 22 साल से शासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये है एमपी के 26 जनवरी टेलर

26 जनवरी नाम के पीछे है रोचक कहानी
मंदसौर के रहने वाले सत्यनारायण टेलर के यहां बेटे का जन्म हुआ. पिता सत्यनारायण टेलर झाबुआ जिले के उदयगढ़ स्कूल में हेड मास्टर थे. गणतंत्र दिवस का पर्व और घर में बेटे के जन्म की खबर ने शिक्षक सत्यनारायण को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया. हालांकि लोगों ने उन्हें कई बार समझाया कि बच्चे का दूसरा नाम रख दो लेकिन पिता नहीं मानें और स्कूल के सभी दस्तावेजों पर बेटे का नाम 26 जनवरी ही रखवा दिया.

26 जनवरी टेलर से विभाग के तमाम अधिकारियों के अलावा यहां पढ़ाई करने आ रहे छात्र छात्राएं भी खुश हैं. 26 जनवरी टेलर कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बड़ी मदद करते हैं. वहीं इस संस्थान के हर एक छात्र-छात्रा की जरूरत का भी उन्हें काफी ख्याल रहता है. वहीं सभी लोग गणतंत्र दिवस के साथ ही इनका जन्मदिन भी बड़ी खुशी से मनाते हैं.

Intro:मंदसौर। पूरा देश आज 72 वां गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मना रहा है ।यह वही दिन है जिसमें आज से 71साल पहले देश में गणतंत्र लागू हुआ था।यही वजह है कि इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है ।लेकिन आपको यह जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि प्रदेश में एक इंसान ऐसा भी है जिसका नाम 26 जनवरी है ।जी हां यह बिल्कुल सच है मंदसौर में एक व्यक्ति ऐसा है जिसका नाम 26 जनवरी टेलर है। 26 जनवरी टेलर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भृत्य की पोस्ट पर पदस्थ है। वे यहां लगातार 22 साल से शासन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Body:मूलतः मंदसौर के निवासी 26 जनवरी टेलर के पिता सत्यनारायण टेलर झाबुआ जिले के उदयगढ़ स्कूल में हेड मास्टर थे। 26 जनवरी 1966 के दिन जब वे अपने स्कूल में झंडा वंदन करने जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल के चपरासी भंवर सिंह ने उन्हें खुश खबर देते हुए कहा कि उनके यहां बेटा हुआ है। घर आकर उन्होंने बेटे का नाम ही 26 जनवरी रख दिया। 26 जनवरी टेलर की प्राथमिक शिक्षा झाबुआ में ही हुई और उसके टीचर ने पांचवीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त इस नाम को बदलने की पिता के सामने पेशकश भी की तो उन्होंने तत्काल मना कर दिया। वर्तमान में 26 जनवरी टेलर डाइट कार्यालय में 22 सालों से चपरासी की पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।उनके इस अजीब से नाम से हालांकि वे कई जगह लोगों की मजाक का कारण भी बन जाते हैं। लेकिन वे अपने नाम से काफी खुश हैं।
1. 26 जनवरी टेलर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ,मंदसौर
2. डॉ प्रमोद गुप्ता, प्राचार्य ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंदसौर


Conclusion:लगातार एक ही संस्थान में लंबी सेवाएं दे रहे इस कर्मचारी से अब विभाग के तमाम अधिकारियों के अलावा यहां पढ़ाई करने आ रहे छात्र छात्राएं भी खुश है ।26 जनवरी टेलर कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बड़ी मदद करते हैं। वही इस संस्थान के हर एक छात्र छात्रा की जरूरत का भी उन्हें काफी ख्याल रहता है। इन तमाम कारणों से वह पूरे संस्थान से परिजनों की तरह जुड़े हुए हैं।
3. शिल्पी पाटीदार ,छात्रा
4. राजेंद्र सिंह चंद्रावत, छात्र
शासकीय कार्यालय में चपरासी की नौकरी कर रहे हैं इस कर्मचारी की कर्मठता से पूरा विभाग और छात्र-छात्राएं उन्हें काफी सम्मान देते हैं .इतना ही नहीं सभी लोग गणतंत्र दिवस के साथ ही इस दिन उनका जन्मदिन भी बड़ी खुशी से मनाते हैं।
ptc: विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर

नोट :यह समाचार स्पेशल स्टोरी में लिया जा सकता है ...अतः इसमें वॉइस ओवर नहीं किया गया है .कृपया इसका पैकेजिंग यथोचित करें.
Last Updated : Jan 25, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.