ETV Bharat / state

ड्यूटी पर शराब पीते दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड - मंदसौर न्यूज

मंदसौर पुलिस लाइन में पदस्थ दो आरक्षकों का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस लाइन में पदस्थ इन दोनों आरक्षकों की पहले भी कई शिकायतें सामने आई हैं.

Policemen drunk on duty suspended
ड्यूटी पर शराब पीते पुलिसकर्मी सस्पेंड
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:59 PM IST

मंदसौर। पुलिस लाइन में पदस्थ दो आरक्षकों का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है. आरक्षक विनय तिवारी और राजेंद्र दुबे पुलिस लाइन में पदस्थ हैं. दोनों आरक्षकों की रात को शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके में ड्यूटी थी लेकिन दोनों ही आरक्षक अपने कार में बैठकर शराब पी रहे थे, इतना ही नहीं थोड़ी देर बाद वे बोतलें लेकर भरे चौराहे पर झूमने लगे. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

ड्यूटी पर शराब पीते पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस लाइन में पदस्थ इन दोनों आरक्षकों की पहले भी कई शिकायतें सामने आई हैं. इसी वजह से तत्कालीन एसपी ने इन्हें लाइन अटैच किया था. आरक्षक विनय तिवारी का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का एक मामला पहले भी सामने आ चुका है. ताजे मामले में वह नशे में धुत होकर शराब की बोतल हाथ में लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है.

मौके पर मौजूद एक युवक द्वारा इस घटना का वीडियो बनाते वक्त उसने युवक से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. लेकिन लोगों की भीड़ जमा होने के बाद वह वहां से खिसक लिया. वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

मंदसौर। पुलिस लाइन में पदस्थ दो आरक्षकों का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है. आरक्षक विनय तिवारी और राजेंद्र दुबे पुलिस लाइन में पदस्थ हैं. दोनों आरक्षकों की रात को शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके में ड्यूटी थी लेकिन दोनों ही आरक्षक अपने कार में बैठकर शराब पी रहे थे, इतना ही नहीं थोड़ी देर बाद वे बोतलें लेकर भरे चौराहे पर झूमने लगे. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

ड्यूटी पर शराब पीते पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस लाइन में पदस्थ इन दोनों आरक्षकों की पहले भी कई शिकायतें सामने आई हैं. इसी वजह से तत्कालीन एसपी ने इन्हें लाइन अटैच किया था. आरक्षक विनय तिवारी का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का एक मामला पहले भी सामने आ चुका है. ताजे मामले में वह नशे में धुत होकर शराब की बोतल हाथ में लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है.

मौके पर मौजूद एक युवक द्वारा इस घटना का वीडियो बनाते वक्त उसने युवक से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. लेकिन लोगों की भीड़ जमा होने के बाद वह वहां से खिसक लिया. वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.