ETV Bharat / state

Mandsaur News: जमीन के विवाद में कोर्ट परिसर में किसान परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:20 PM IST

मंदसौर में एक किसान परिवार ने कोर्ट के सामने आत्मदाह की कोशिश की. खेती के रास्ते संबंधी विवाद को लेकर ये कदम परिवार ने उठाया है. लोगों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई. (Mandsaur farmer attempt self immolation)

mandsaur farmer family attempt self immolation
मंदसौर में किसान परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश
मंदसौर में किसान परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

मंदसौर। खेती के रास्ते संबंधी विवाद को लेकर गांव रेवास देवड़ा निवासी एक किसान परिवार ने तंग आकर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. दोपहर के समय परिवार के सभी सदस्य कोर्ट पहुंचे और उन्होंने अचानक आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत यह रही कि समय रहते मौके पर मौजूद वकीलों और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया, लिहाजा एक बड़ी घटना टल गई.

तहसीलदार पर लगाया आरोप: मंदसौर जिले की तहसील के गांव रेवास देवड़ा निवासी किसान राधेश्याम बावरी और उसके बेटे किशोर ने दोपहर के समय कोर्ट परिसर में 2 महिलाओं और 2 बच्चों समेत आत्मदाह की कोशिश की. शारीरिक तौर पर दिव्यांग राधेश्याम और उसके बेटे किशोर ने गांव के किसान कंवर लाल कुमावत पर अपने पुश्तैनी खेत में से रास्ता निकालने का आरोप लगाया है. खेत के रास्ते को लेकर कंवरलाल कुमावत और उसके बीच लंबे समय से कानूनी विवाद जारी है. इस मसले पर तहसीलदार ने हाल ही में राधेश्याम बावरी के खेत में से होकर रास्ता निकाल लेने का फैसला दिया है. किसान परिवार ने मंदसौर तहसीलदार पर भी भ्रष्टाचार करके रास्ता निकाल लेने का फैसला देने का आरोप लगाया है. (Mandsaur farmer family attempt self immolation)

पढ़ें ये खबरें...

किसान परिवार से पूछताछ: परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने बिना जांच किए ही उनके खेत से होकर कंवरलाल को रास्ता निकाल लेने का फैसला दे दिया है. जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में उसकी अपील पर कोई सुनवाई नहीं की, इसीलिए इस सब से तंग होकर उनके परिवार ने यह कदम उठाया है. बहरहाल, परिवार के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बचाते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

मंदसौर में किसान परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

मंदसौर। खेती के रास्ते संबंधी विवाद को लेकर गांव रेवास देवड़ा निवासी एक किसान परिवार ने तंग आकर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. दोपहर के समय परिवार के सभी सदस्य कोर्ट पहुंचे और उन्होंने अचानक आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत यह रही कि समय रहते मौके पर मौजूद वकीलों और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया, लिहाजा एक बड़ी घटना टल गई.

तहसीलदार पर लगाया आरोप: मंदसौर जिले की तहसील के गांव रेवास देवड़ा निवासी किसान राधेश्याम बावरी और उसके बेटे किशोर ने दोपहर के समय कोर्ट परिसर में 2 महिलाओं और 2 बच्चों समेत आत्मदाह की कोशिश की. शारीरिक तौर पर दिव्यांग राधेश्याम और उसके बेटे किशोर ने गांव के किसान कंवर लाल कुमावत पर अपने पुश्तैनी खेत में से रास्ता निकालने का आरोप लगाया है. खेत के रास्ते को लेकर कंवरलाल कुमावत और उसके बीच लंबे समय से कानूनी विवाद जारी है. इस मसले पर तहसीलदार ने हाल ही में राधेश्याम बावरी के खेत में से होकर रास्ता निकाल लेने का फैसला दिया है. किसान परिवार ने मंदसौर तहसीलदार पर भी भ्रष्टाचार करके रास्ता निकाल लेने का फैसला देने का आरोप लगाया है. (Mandsaur farmer family attempt self immolation)

पढ़ें ये खबरें...

किसान परिवार से पूछताछ: परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने बिना जांच किए ही उनके खेत से होकर कंवरलाल को रास्ता निकाल लेने का फैसला दे दिया है. जबकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में उसकी अपील पर कोई सुनवाई नहीं की, इसीलिए इस सब से तंग होकर उनके परिवार ने यह कदम उठाया है. बहरहाल, परिवार के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बचाते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.