ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने ली बैठक - जिला निर्वाचन आयोग मंदसौर

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में सुवासरा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

preparation for by election
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:48 PM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में सुवासरा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी की ओर से उनके टिकट को हरी झंडी मिल गई है.

विधानसभा उपचुनाव की तैयारी

वहीं जिला निर्वाचन विभाग ने भी उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की मीटिंग भी ली है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद यहां भी उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के हालात के बीच यदि चुनाव कराने की स्थिति बनती है तो भी निर्वाचन विभाग विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा पोलिंग बूथ बनाकर चुनावी प्रक्रिया कराएगा.

इधर बीजेपी ने ग्राम वार समितियां बनाकर अब चुनावी कवायद शुरू कर दी है. उधर कांग्रेस ने फिलहाल अब तक सुवासरा से उम्मीदवार के नाम तय नहीं किया है, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने भी अब इस सीट पर पार्टी की जीत का दावा किया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, इसको लेकर भी प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है.

मंदसौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में सुवासरा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के अलावा प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी की ओर से उनके टिकट को हरी झंडी मिल गई है.

विधानसभा उपचुनाव की तैयारी

वहीं जिला निर्वाचन विभाग ने भी उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की मीटिंग भी ली है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद यहां भी उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के हालात के बीच यदि चुनाव कराने की स्थिति बनती है तो भी निर्वाचन विभाग विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा पोलिंग बूथ बनाकर चुनावी प्रक्रिया कराएगा.

इधर बीजेपी ने ग्राम वार समितियां बनाकर अब चुनावी कवायद शुरू कर दी है. उधर कांग्रेस ने फिलहाल अब तक सुवासरा से उम्मीदवार के नाम तय नहीं किया है, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने भी अब इस सीट पर पार्टी की जीत का दावा किया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, इसको लेकर भी प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.