ETV Bharat / state

आबकारी मंत्री के गृह जिले में शराब पर भारी छूट का आदेश जारी, BJP MLA की गौ-टैक्स लगाने की डिमांड - Discount On Liquor in mp

आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Excise Minister Jagdish Deora) के गृह जिले में शराब पर बंपर छूट (Discount On Liquor) चल रही है, जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान (District Excise Officer Anil Sachan) ने इस बावत आदेश (order for exemption on purchase of liquor) जारी किया है, पर इसके लिए वैक्सीनेशन का प्रूफ दिखाने की शर्त है, वहीं बीजेपी विधायक ने छूट पर नाराजगी जताते हुए शराब पर गौ-टैक्स लगाने की मांग की है.

Mandsaur District Excise Officer Anil Sachan issued an order for exemption on purchase of liquor
आबकारी मंत्री के गृह जिले में शराब पर भारी छूट
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 2:13 PM IST

मंदसौर। जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान (District Excise Officer Anil Sachan) का मंगलवार को जारी एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है, आबकारी अधिकारी ने कहा कि मंदसौर नगर की तीन शासकीय मदिरा की दुकानों पर कोविड के दोनों टीके लगवाने वालों को शराब खरीद पर 10% की छूट (order for exemption on purchase of liquor) मिलेगी. यह छूट देसी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर प्राप्त होगी. कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों टीके लगवाने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर ग्राहकों को शराब खरीदी में यह विशेष ऑफर मिलेगा. मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक जगदीश देवड़ा प्रदेश के आबकारी मंत्री (Excise Minister Jagdish Deora) हैं.

महुए से बनी शराब पर Heritage Wine Policy, पीने वालों के लिए भी वैक्सीन का डबल डोज जरूरी!

सुरक्षा का टीका लगवाओ-शराब पर छूट पाओ

कुछ समय पूर्व जहरीली शराब से मौत का दंश झेल चुके मंदसौर में शराब पर विशेष ऑफर वाला आदेश कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग बताया जा रहा है, आदेश मुताबिक सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड मंदसौर शहर में स्थित देसी मदिरा की दुकानों पर शराब खरीदी में 10% की छूट (Discount On Liquor) प्रदान की जाएगी. वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु यह आदेश जारी किया गया है. तीनो शराब दुकानों के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए कैंप में आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग के तौर पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mandsaur District Excise Officer Anil Sachan issued an order for exemption on purchase of liquor
शराब पर छूट का आदेश जारी

शराब पर छूट का बीजेपी विधायक ने किया विरोध

जिला आबकारी अधिकारी ने इसके लिए तीनों शराब की दुकानों पर आबकारी इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी निर्धारित किया है, यह भी कहा गया कि शराब छूट का किसी प्रकार दुरुपयोग न हो, आदेश जारी होते ही लोगों के संज्ञान में आया तो हर तरफ शराब में छूट की चर्चा हो रही है. इस आदेश के बाद मंदसौर से बीजेपी विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया (BJP MLA expressed displeasure) ने ही सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि, आबकारी अधिकारी के निर्णय को शासन का निर्णय नहीं होता है.

  • जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10% भाव में छुट देने की बात कही है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।

    — Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शराब पर गौ-टैक्स लगाने की बीजेपी विधायक की मांग

विधायक सिसोदिया ने कहा कि यह नवाचार शराब के सेवन करने वालों और नहीं सेवन करने वालों को आकर्षित करेगा, जो उचित नहीं है. राज्य सरकार विचार कर रही है कि गौमाता के संरक्षण के लिए शराब पर गौ-टैक्स लगाए, इधर शराब प्रोत्साहन के लिए जिले में आबकारी अधिकारी शराब खरीद पर छूट दे रहे हैं, जो की ठीक नही है और इसे वापस लेना चाहिए. अब सवाल है कि विधायक के तर्क और गंभीर मुद्दों पर आबकारी विभाग ध्यान देता है या नहीं, आज से शराब खरीद पर लोगों को छूट का लाभ मिलने लगा है.

मंदसौर। जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान (District Excise Officer Anil Sachan) का मंगलवार को जारी एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है, आबकारी अधिकारी ने कहा कि मंदसौर नगर की तीन शासकीय मदिरा की दुकानों पर कोविड के दोनों टीके लगवाने वालों को शराब खरीद पर 10% की छूट (order for exemption on purchase of liquor) मिलेगी. यह छूट देसी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर प्राप्त होगी. कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों टीके लगवाने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर ग्राहकों को शराब खरीदी में यह विशेष ऑफर मिलेगा. मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से विधायक जगदीश देवड़ा प्रदेश के आबकारी मंत्री (Excise Minister Jagdish Deora) हैं.

महुए से बनी शराब पर Heritage Wine Policy, पीने वालों के लिए भी वैक्सीन का डबल डोज जरूरी!

सुरक्षा का टीका लगवाओ-शराब पर छूट पाओ

कुछ समय पूर्व जहरीली शराब से मौत का दंश झेल चुके मंदसौर में शराब पर विशेष ऑफर वाला आदेश कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग बताया जा रहा है, आदेश मुताबिक सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड मंदसौर शहर में स्थित देसी मदिरा की दुकानों पर शराब खरीदी में 10% की छूट (Discount On Liquor) प्रदान की जाएगी. वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु यह आदेश जारी किया गया है. तीनो शराब दुकानों के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए कैंप में आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रयोग के तौर पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mandsaur District Excise Officer Anil Sachan issued an order for exemption on purchase of liquor
शराब पर छूट का आदेश जारी

शराब पर छूट का बीजेपी विधायक ने किया विरोध

जिला आबकारी अधिकारी ने इसके लिए तीनों शराब की दुकानों पर आबकारी इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी निर्धारित किया है, यह भी कहा गया कि शराब छूट का किसी प्रकार दुरुपयोग न हो, आदेश जारी होते ही लोगों के संज्ञान में आया तो हर तरफ शराब में छूट की चर्चा हो रही है. इस आदेश के बाद मंदसौर से बीजेपी विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया (BJP MLA expressed displeasure) ने ही सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि, आबकारी अधिकारी के निर्णय को शासन का निर्णय नहीं होता है.

  • जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को वैक्सीनेशन के दुसरे डोज लगाने पर ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10% भाव में छुट देने की बात कही है, यह नवाचार है जो उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।

    — Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शराब पर गौ-टैक्स लगाने की बीजेपी विधायक की मांग

विधायक सिसोदिया ने कहा कि यह नवाचार शराब के सेवन करने वालों और नहीं सेवन करने वालों को आकर्षित करेगा, जो उचित नहीं है. राज्य सरकार विचार कर रही है कि गौमाता के संरक्षण के लिए शराब पर गौ-टैक्स लगाए, इधर शराब प्रोत्साहन के लिए जिले में आबकारी अधिकारी शराब खरीद पर छूट दे रहे हैं, जो की ठीक नही है और इसे वापस लेना चाहिए. अब सवाल है कि विधायक के तर्क और गंभीर मुद्दों पर आबकारी विभाग ध्यान देता है या नहीं, आज से शराब खरीद पर लोगों को छूट का लाभ मिलने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.