ETV Bharat / state

15 साल बाद भी मालवा की 'लाइफलाइन' बदहाल, कंपनी नहीं कर पाई सरकारी शर्तों का पालन

मध्य प्रदेश के मालवा की लाइफ लाइन मानी जाने वाली नयागांव-लेबड़ फोरलेन रोड अब मौत की सड़क बन गई है. ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैये के कारण सड़क बदहाल होती जा रही है. 15 साल पहले शुरू हुए काम में अब तक लाख खामियां सामने आ चुकी हैं, वहीं कई बार शासन ने आगाह भी किया है बावजूद इसके ठेकेदार कंपनी का रैवया जस का तस है.

nayagao lobbed four lane
मालवा की लाइफलाइन बदहाल
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:50 PM IST

मंदसौर। देश के उत्तरी प्रांतों को दक्षिणी राज्यों से जोड़ने वाली और मालवा की जीवन रेखा मानी जाने वाली नयागांव-लेबड़ फोर लाइन सड़क इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है. उसकी बदहाली का कारण सड़क निर्माण की ठेकेदार कंपनी का मनमाना रवैया है. 260 किलोमीटर लंबी इस सड़क को अशोका बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 15 साल पहले बनाया था. मालवा की लाइफलाइन अपनी बदहाली के कारण सड़क दुर्घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है.

मालवा की लाइफलाइन बदहाल

नहीं सुधर रही तकनीकी खामियां

नेशनल हाइवे आगरा-मुंबई पर यातायात का दबाव कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने 15 साल पहले दिल्ली और बेंगलुरू को नए रास्ते से जोड़ने के लिए पश्चिमी मालवा में नयागांव से लगाकर लेबड़ तक की फोरलेन सड़क बनवाई थी. दो हिस्सों में बनाई गई यह सड़क शुरुआती दौर से ही विवादों से घिरी रही है. वहीं मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के नोटिस के बावजूद निर्माण करने वाली कंपनी आज तक इसकी खामी को नहीं सुधार पाई है. आलम ये है कि साल 2005 में 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सड़क की कई पुलियां, सड़क और ओवर ब्रिज पर दी जाने वाली सुविधाएं ठेकेदार कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक आज तक पूरी नहीं किए हैं.

nayagao lobbed four lane
नयागांव-लेबड़ फोरलेन रोड

कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक नहीं हुआ काम
लेबड़ से नयागांव तक बनाई गई फोर लाइन सड़क को अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने एक और निजी ठेकेदार कंपनी के साथ मिलकर साझे तौर पर बनाया था. 15 साल पहले बनी इस सड़क के दो हिस्से अलग-अलग ठेकेदार कंपनियों ने बनाए थे. लेबड़ से बरगढ़ चौराहा तक अशोका बिल्डकॉन कंपनी की सहयोगी कंस्ट्रक्शन कंपनी और बरगढ़ चौराहा से नयागांव तक की सड़क खुद अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने बनाई थी. ठेकेदार कंपनी ने सरकार से निर्माण संबंधी जो अनुबंध(कॉन्ट्रेक्ट) किया था, उसके मुताबिक हर एक साइड पर दो लाइन सड़क के अलावा 10 फीट चौड़ी सर्विस सड़क का निर्माण करना था.

nayagao lobbed four lane
बदहाल नयागांव-लेबड़ फोरलेन रोड
  • ट्रक ले बाय में नहीं है सुविधाएं

सड़क के चौड़ीकरण के अलावा ट्रक ले बाय के नाम पर महज एक कमरा खड़ा कर दिया गया है. वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए है. ट्रक ले बाय योजना के तहत हाइवे से लंबे-लंबे सफर तय करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए वहां ठहरने, गाड़ी की आराम देने जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सड़क ठेकेदारों को इंतजाम करना था. लेकिन यहां न तो रिफ्रेशमेंट रूम बनाया गया है और न ही लेट-बाथ. साथ ही साथ ही ट्यूबवेल और सर्विसिंग पंप रूम भी नहीं बनाए गए हैं.

  • नहीं लगाए फूलदार पौधे

सरकार ने सड़क के समतलीकरण के दौरान नष्ट हुए पेड़ों की तुलना में नई सड़क के दोनों तरफ 10 गुना पेड़-पौधे और फूलदार पौधे लगाने का अनुबंध किया था. लेकिन शर्त के मुताबिक कंपनी से वो भी नहीं हो पाया. वहीं सरकार ने ठेकेदार कंपनी को कई बार आगाह भी किया लेकिन कंपनी ने कोई सुनवाई नहीं की.

  • नहीं की चौराहों पर लाइटिंग

कॉन्ट्रेक्ट में हर एक चौराहों पर लाइटिंग और सिग्नल की व्यवस्था के साथ-साथ ओवरब्रिज पर भी लाइटिंग करने के लिए कहा गया था, लेकिन इस शर्त का भी पालन नहीं किया गया. वर्तमान में हालत ये हैं कि सड़क पर सर्विस सड़क ही नहीं बनाई गई है.

  • पुलिया का नहीं किया चौड़ीकरण

ठेकेदार कंपनी ने 11 पुल-पुलिया का चौड़ीकरण न करते हुए पुरानी पुलिया के हिसाब से ही फोर लाइन सड़क बना दी है. ठेकेदार कंपनी द्वारा वाजिब सुविधाएं भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिसका विरोध मालवा के 9 विधायकों ने 4 साल पहले ही एक साथ विधानसभा में किया था. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को उनके प्रश्न का जवाब देने के बाद सड़क जांच समिति गठित कर उन्हें संयोजक बनाया था.

ठेकेदार कंपनी ने उड़ाई शासन के आदेश की धज्जियां

बीजेपी और कांग्रेस के सभी 9 विधायकों ने 260 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर यात्रा कर तमाम खामियों वाली रिपोर्ट भी सदन में पेश की थी. इसके बावजूद निर्माण कंपनी ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है.

ठेकेदार कंपनी ने शासन के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते हुए आज तक कोई निर्माण काम नहीं किया है. वहीं इस मामले में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार कंपनी के आगे सरकार पर लाचार होने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- वित्तीय हालातों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग, पूर्व वित्त मंत्री का बीजेपी पर निशाना
कई बार फोर लाइन सड़क के निर्माण के मामले में कई बार आवाज उठाने के बावजूद विधायकों की सुनवाई नहीं होने से विधायकों ने अब इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार फिर से शिकायत की है.

मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दो दिन पहले सड़क जांच समिति के पूर्व संयोजक यशपाल सिंह सिसोदिया और जिले के अधिकारियों की मीटिंग लेकर इस सड़क की तकनीकी खामियों के बारे में मध्य प्रदेश सरकार को फिर सूचित किया है. लेकिन पांच साल से चल रहे इस घटनाक्रम में सरकारी आदेश के बावजूद भी सड़क निर्माण कंपनियों द्वारा कोई काम न करने की बात अब सब की समझ से परे है.

मंदसौर। देश के उत्तरी प्रांतों को दक्षिणी राज्यों से जोड़ने वाली और मालवा की जीवन रेखा मानी जाने वाली नयागांव-लेबड़ फोर लाइन सड़क इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है. उसकी बदहाली का कारण सड़क निर्माण की ठेकेदार कंपनी का मनमाना रवैया है. 260 किलोमीटर लंबी इस सड़क को अशोका बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 15 साल पहले बनाया था. मालवा की लाइफलाइन अपनी बदहाली के कारण सड़क दुर्घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है.

मालवा की लाइफलाइन बदहाल

नहीं सुधर रही तकनीकी खामियां

नेशनल हाइवे आगरा-मुंबई पर यातायात का दबाव कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने 15 साल पहले दिल्ली और बेंगलुरू को नए रास्ते से जोड़ने के लिए पश्चिमी मालवा में नयागांव से लगाकर लेबड़ तक की फोरलेन सड़क बनवाई थी. दो हिस्सों में बनाई गई यह सड़क शुरुआती दौर से ही विवादों से घिरी रही है. वहीं मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के नोटिस के बावजूद निर्माण करने वाली कंपनी आज तक इसकी खामी को नहीं सुधार पाई है. आलम ये है कि साल 2005 में 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई सड़क की कई पुलियां, सड़क और ओवर ब्रिज पर दी जाने वाली सुविधाएं ठेकेदार कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक आज तक पूरी नहीं किए हैं.

nayagao lobbed four lane
नयागांव-लेबड़ फोरलेन रोड

कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक नहीं हुआ काम
लेबड़ से नयागांव तक बनाई गई फोर लाइन सड़क को अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने एक और निजी ठेकेदार कंपनी के साथ मिलकर साझे तौर पर बनाया था. 15 साल पहले बनी इस सड़क के दो हिस्से अलग-अलग ठेकेदार कंपनियों ने बनाए थे. लेबड़ से बरगढ़ चौराहा तक अशोका बिल्डकॉन कंपनी की सहयोगी कंस्ट्रक्शन कंपनी और बरगढ़ चौराहा से नयागांव तक की सड़क खुद अशोका बिल्डकॉन कंपनी ने बनाई थी. ठेकेदार कंपनी ने सरकार से निर्माण संबंधी जो अनुबंध(कॉन्ट्रेक्ट) किया था, उसके मुताबिक हर एक साइड पर दो लाइन सड़क के अलावा 10 फीट चौड़ी सर्विस सड़क का निर्माण करना था.

nayagao lobbed four lane
बदहाल नयागांव-लेबड़ फोरलेन रोड
  • ट्रक ले बाय में नहीं है सुविधाएं

सड़क के चौड़ीकरण के अलावा ट्रक ले बाय के नाम पर महज एक कमरा खड़ा कर दिया गया है. वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए है. ट्रक ले बाय योजना के तहत हाइवे से लंबे-लंबे सफर तय करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए वहां ठहरने, गाड़ी की आराम देने जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सड़क ठेकेदारों को इंतजाम करना था. लेकिन यहां न तो रिफ्रेशमेंट रूम बनाया गया है और न ही लेट-बाथ. साथ ही साथ ही ट्यूबवेल और सर्विसिंग पंप रूम भी नहीं बनाए गए हैं.

  • नहीं लगाए फूलदार पौधे

सरकार ने सड़क के समतलीकरण के दौरान नष्ट हुए पेड़ों की तुलना में नई सड़क के दोनों तरफ 10 गुना पेड़-पौधे और फूलदार पौधे लगाने का अनुबंध किया था. लेकिन शर्त के मुताबिक कंपनी से वो भी नहीं हो पाया. वहीं सरकार ने ठेकेदार कंपनी को कई बार आगाह भी किया लेकिन कंपनी ने कोई सुनवाई नहीं की.

  • नहीं की चौराहों पर लाइटिंग

कॉन्ट्रेक्ट में हर एक चौराहों पर लाइटिंग और सिग्नल की व्यवस्था के साथ-साथ ओवरब्रिज पर भी लाइटिंग करने के लिए कहा गया था, लेकिन इस शर्त का भी पालन नहीं किया गया. वर्तमान में हालत ये हैं कि सड़क पर सर्विस सड़क ही नहीं बनाई गई है.

  • पुलिया का नहीं किया चौड़ीकरण

ठेकेदार कंपनी ने 11 पुल-पुलिया का चौड़ीकरण न करते हुए पुरानी पुलिया के हिसाब से ही फोर लाइन सड़क बना दी है. ठेकेदार कंपनी द्वारा वाजिब सुविधाएं भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, जिसका विरोध मालवा के 9 विधायकों ने 4 साल पहले ही एक साथ विधानसभा में किया था. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को उनके प्रश्न का जवाब देने के बाद सड़क जांच समिति गठित कर उन्हें संयोजक बनाया था.

ठेकेदार कंपनी ने उड़ाई शासन के आदेश की धज्जियां

बीजेपी और कांग्रेस के सभी 9 विधायकों ने 260 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर यात्रा कर तमाम खामियों वाली रिपोर्ट भी सदन में पेश की थी. इसके बावजूद निर्माण कंपनी ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है.

ठेकेदार कंपनी ने शासन के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते हुए आज तक कोई निर्माण काम नहीं किया है. वहीं इस मामले में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार कंपनी के आगे सरकार पर लाचार होने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- वित्तीय हालातों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग, पूर्व वित्त मंत्री का बीजेपी पर निशाना
कई बार फोर लाइन सड़क के निर्माण के मामले में कई बार आवाज उठाने के बावजूद विधायकों की सुनवाई नहीं होने से विधायकों ने अब इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार फिर से शिकायत की है.

मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने दो दिन पहले सड़क जांच समिति के पूर्व संयोजक यशपाल सिंह सिसोदिया और जिले के अधिकारियों की मीटिंग लेकर इस सड़क की तकनीकी खामियों के बारे में मध्य प्रदेश सरकार को फिर सूचित किया है. लेकिन पांच साल से चल रहे इस घटनाक्रम में सरकारी आदेश के बावजूद भी सड़क निर्माण कंपनियों द्वारा कोई काम न करने की बात अब सब की समझ से परे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.