मंदसौर। मल्हारगढ़ नगर पंचायत के नए भवन के लोकार्पण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने नए नगर पंचायत भवन का लोकार्पण किया, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा कर दिया. साथ ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष परशुराम सिसोदिया को मौके पर बुलाकर इस भवन का दोबारा लोकार्पण करवा दिया.
इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद काफी हंगामा हुआ. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया. लेकिन अब बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीज जुबानी जंग छिड़ गई है.
नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रजापित ने कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों ने भवन पर लोकार्पण पट्टिका को नुकसान पहुंचाया. साथ वहां एक पर्चे पर कुछ नाम भी लिखे. उन्होंने कहा ये असंवैधानिक है.
वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि कांग्रेस सरकार की नीतियों का प्रचार हो. जिसके चलते लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देर से दी. जिसके चलते उनके पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी ने प्रदेश सरकार की अनदेखी की.