ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए नाहरु भाई ने बनाई सेनिटाइजर बूथ मशीन, जिला अस्पताल को दान दी - sanitizer booth machine for doctors

मंदसौर में औद्योगिक मशीनों के निर्माता नाहरु भाई ने सेनिटाइजर बूथ मशीन बनाई है. जिसमें एक बार अंदर जाते ही तीन सेकेंड में शख्स पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है. मशीन निर्माता नाहरु भाई ने ये मशीन जिला अस्पताल को दान दी है.

sanitizer booth machine
सेनिटाइजर बूथ मशीन
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 12:53 PM IST

मंदसौर। देशभर में लोग कोरोना के फैलते संक्रमण से खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हैं, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिन रात डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ जुटा हुआ है. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को बचाने के लिए मंदसौर के एक मशीन निर्माता कंपनी के मालिक ने सेनिटाइजर बूथ मशीन बनाई है. आधुनिक संसाधनों से बने इस बूथ में घुसकर बाहर निकलने में ही इंसान पूरी तरह सेनिटाइज हो जाता है. औद्योगिक मशीनों के निर्माता नाहरु भाई ने इसे बनाया है. इसके अलावा मशीन के निर्माण के बाद उन्होंने यह मशीन जिला अस्पताल को दान में दी है.

कोरोना से लड़ने बनाई सेनिटाइजर बूथ मशीन

सेनिटाइजर बूथ में एक तरफ से इंट्री का दरवाजा है और इसके दूसरी तरफ निकासी है. इस मशीन पर चढ़ते ही इसमें लगे स्प्रे के फव्वारे ऑटोमेटिक चलने लगते हैं और महज तीन सेकेंड में ही इससे गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है.

sanitizer booth machine
सेनिटाइजर बूथ मशीन

ये भी पढ़ें-कोविड-19 से लड़ाई के लिए मैकेनिक का बड़ा योगदान, देसी जुगाड़ से बनाई सेनिटाइजर मशीन

जिला अस्पताल के मेन गेट पर इसे स्थापित किया गया है. वहीं इस अनूठी मशीन को देखने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी खुद सैनिटाइज होकर इस मशीन का ट्रायल लिया. गौरतलब है कि मशीन निर्माता कंपनी के मालिक नाहरु भाई पहले भी कई तरह की मशीनें सार्वजनिक क्षेत्रों में दान कर चुके हैं.

मंदसौर। देशभर में लोग कोरोना के फैलते संक्रमण से खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हैं, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिन रात डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ जुटा हुआ है. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को बचाने के लिए मंदसौर के एक मशीन निर्माता कंपनी के मालिक ने सेनिटाइजर बूथ मशीन बनाई है. आधुनिक संसाधनों से बने इस बूथ में घुसकर बाहर निकलने में ही इंसान पूरी तरह सेनिटाइज हो जाता है. औद्योगिक मशीनों के निर्माता नाहरु भाई ने इसे बनाया है. इसके अलावा मशीन के निर्माण के बाद उन्होंने यह मशीन जिला अस्पताल को दान में दी है.

कोरोना से लड़ने बनाई सेनिटाइजर बूथ मशीन

सेनिटाइजर बूथ में एक तरफ से इंट्री का दरवाजा है और इसके दूसरी तरफ निकासी है. इस मशीन पर चढ़ते ही इसमें लगे स्प्रे के फव्वारे ऑटोमेटिक चलने लगते हैं और महज तीन सेकेंड में ही इससे गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है.

sanitizer booth machine
सेनिटाइजर बूथ मशीन

ये भी पढ़ें-कोविड-19 से लड़ाई के लिए मैकेनिक का बड़ा योगदान, देसी जुगाड़ से बनाई सेनिटाइजर मशीन

जिला अस्पताल के मेन गेट पर इसे स्थापित किया गया है. वहीं इस अनूठी मशीन को देखने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी खुद सैनिटाइज होकर इस मशीन का ट्रायल लिया. गौरतलब है कि मशीन निर्माता कंपनी के मालिक नाहरु भाई पहले भी कई तरह की मशीनें सार्वजनिक क्षेत्रों में दान कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.