मंदसौर। राजस्थान की तरफ से एक बार फिर जिले की सीमा में टिड्डी दल घुस गया है. सोमवार की शाम नीमच जिले के जीरन इलाके से लाखों की तादाद में यह दल पिपलिया मंडी और टीला खेड़ा ग्रामों के ऊपर से गुजरा. इनकी आमद की पूर्व सूचना होने से कृषि और राजस्व विभाग के अमले ने नगर पंचायत पिपलिया मंडी के फायर फाइटर और कचरा वाहन के सायरन का उपयोग कर उन्हें आगे खदेड़ दिया, लेकिन यह टिड्डी दल रात के समय सीतामऊ तहसील के गांव में ही रुक गया, जिसकी वजह से किसानों में भय का माहौल है.
गौरतलब है कि, पिछले एक साल से लगातार किसानों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले के किसान एक बार फिर टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में किसानों को सचेत रहने और उनके हमले के दौरान शोर-शराबा करने की अपील की है. मानसून आने के ठीक पहले इन कीट पतंगों के हमले से किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. फसलों की बुवाई के बाद यदि फिर से इनका हमला हुआ, तो खरीफ फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.