ETV Bharat / state

मंदसौर में टिड्डी दल ने किया हमला, किसानों में भय का माहौल - Piplia Mandi of Mandsaur

सोमवार की शाम मंदसौर में एक बड़े डिट्टी दल ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से जिले के तमाम किसानों को अपना फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. ये टिड्डी दल राजस्थान की तरफ से आया है. फिलहाल जिला प्रशासन इस टिड्डी दल को भगाने की जद्दोजहत में जुटा हुआ है.

farmers is worried after locust attacked in mandsaur
मंदसौर में टिड्डी दल ने किया हमला
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:59 PM IST

मंदसौर। राजस्थान की तरफ से एक बार फिर जिले की सीमा में टिड्डी दल घुस गया है. सोमवार की शाम नीमच जिले के जीरन इलाके से लाखों की तादाद में यह दल पिपलिया मंडी और टीला खेड़ा ग्रामों के ऊपर से गुजरा. इनकी आमद की पूर्व सूचना होने से कृषि और राजस्व विभाग के अमले ने नगर पंचायत पिपलिया मंडी के फायर फाइटर और कचरा वाहन के सायरन का उपयोग कर उन्हें आगे खदेड़ दिया, लेकिन यह टिड्डी दल रात के समय सीतामऊ तहसील के गांव में ही रुक गया, जिसकी वजह से किसानों में भय का माहौल है.

गौरतलब है कि, पिछले एक साल से लगातार किसानों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले के किसान एक बार फिर टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में किसानों को सचेत रहने और उनके हमले के दौरान शोर-शराबा करने की अपील की है. मानसून आने के ठीक पहले इन कीट पतंगों के हमले से किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. फसलों की बुवाई के बाद यदि फिर से इनका हमला हुआ, तो खरीफ फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

मंदसौर। राजस्थान की तरफ से एक बार फिर जिले की सीमा में टिड्डी दल घुस गया है. सोमवार की शाम नीमच जिले के जीरन इलाके से लाखों की तादाद में यह दल पिपलिया मंडी और टीला खेड़ा ग्रामों के ऊपर से गुजरा. इनकी आमद की पूर्व सूचना होने से कृषि और राजस्व विभाग के अमले ने नगर पंचायत पिपलिया मंडी के फायर फाइटर और कचरा वाहन के सायरन का उपयोग कर उन्हें आगे खदेड़ दिया, लेकिन यह टिड्डी दल रात के समय सीतामऊ तहसील के गांव में ही रुक गया, जिसकी वजह से किसानों में भय का माहौल है.

गौरतलब है कि, पिछले एक साल से लगातार किसानों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले के किसान एक बार फिर टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में किसानों को सचेत रहने और उनके हमले के दौरान शोर-शराबा करने की अपील की है. मानसून आने के ठीक पहले इन कीट पतंगों के हमले से किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं. फसलों की बुवाई के बाद यदि फिर से इनका हमला हुआ, तो खरीफ फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.