मंदसौर। कमलनाथ सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी में जश्न का माहौल है. जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाईं. साथ ही कमलनाथ सरकार के कामों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
⦁ कमलनाथ सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
⦁ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
⦁ पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि सरकार ने 6 महीने के कार्यकाल में ही चुनाव के दौरान किए हुए कई वादों को पूरा किया.
⦁ पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने जनहितैषी योजनाओं में भी कई तरह के ठोस काम किए हैं.
⦁ कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वचन दिए गए थे, उसके अनुसार प्रदेश सरकार ने तेज गति से काम किया.
⦁ किसानों की ऋणमाफी, युवाओं को रोजगार के लिए युवा स्वाभिमान योजना, कौशल विकास योजना लागू की गई.
⦁ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के क्षेत्र में भी कमलनाथ सरकार तेजी से काम कर रही है.