मंदसौर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के राजनेता और स्टार प्रचारक आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंदसौर के सुवासरा पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस के बीजेपी को किसान विरोध सरकार बताने पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के किसी भी नेता के साथ मंच पर बहस करने को तैयार हैं, और कांग्रेस नेता बताएं कि बीजेपी कहां से किसान विरोधी सरकार है.
इस बीच विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में सभी सीट के जीतने का दावा किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के झुककर जनता को प्रणाम के सवाल पर कमलनाथ ने बयान दिया था इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता भगवान का रूप होती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि जनता के सामने झुकना कमलनाथ जी को समझ में नहीं आता है, तो यह कमलनाथ जी का अंहकार है.
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय शामगढ़ पहुंचे. विजयवर्गीय ने बंगाल को लेकर कहा कि बंगाल की राजनीतिक अत्याचारी हो गई है. जिस प्रकार बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दबंग से स्थानीय प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. उसका वह लगातार विरोध कर रहे हैं.
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में वोट करने की अपील की, और मध्यप्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी मतों से जीत का दावा किया है.