मंदसौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज सुवासरा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही राहुल गांधी की मिमिक्री भी की. वहीं राहुल गांधी के 1,200 किलोमीटर अंदर चीनी सेना के आने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता को ये तक नहीं पता की 1,200 किलोमीटर कितना होता है, कौन से स्कूल में पढ़ें हैं.
दरअसल राहुल गांधी ने चुनाव रैली के दौरान ये बयान दिया था कि चीन ने भारत की 1,200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब चीन यहीं रुकने वाला नहीं है. चीन के इरादे खतरनाक हैं.अगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीन ने भारत की जमीन में घुसपैठ नहीं किया. तो फिर हमारे देश के 20 जवान कैसे शहीद हो गए.
कमलनाथ ने दिग्विजय को मक्खी की तरह निकाल फेंका
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को कमलनाथ ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका है.
'बीजेपी जीतेगी 28 सीटें'
कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 28 सीट जीत जाए तो हमें आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास नहीं है.
कांग्रेस कार्यकाल में चला ट्रांसफर उद्योग
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने काग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान सिर्फ एक उद्योग चला, उस उद्योग का नाम ट्रांसफर उद्योग था, जिसमें सिर्फ कांग्रेसियों को ही रोजगार मिलता था.
सिंधिया ने कांग्रेस को आईना दिखाया
प्रदेश में सिंधिया के विरोध पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये कृत्रिम विरोध है, जो कांग्रेस के लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को आईना दिखाया है, एक साहसिक काम किया है.