मंदसौर। Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia मालवा क्षेत्र के दौरे पर है. रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर पहुंचे. यहां उन्होंने कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की. साथ ही देवास जिले के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड पर दौरे पर जा रहे पूर्व सीएम कमलनाथ पर राजनीति करने के आरोप भी लगाए. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ राजनीतिज्ञ है. कांग्रेस का काम ही राजनीति करना है. कांग्रेस ने कोरोना काल में भी राजनीति की. इसलिए आज कांग्रेस का ये हाल है.
- कमलनाथ राजनीतिज्ञ है- ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार देर शाम मंदसौर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान देवास में हुए हत्याकांड पर 5 जुलाई को नेमावर दौरे पर जा रहे पूर्व सीएम कमलनाथ पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ राजनीतिज्ञ है. कांग्रेस का काम ही राजनीति करना है. कांग्रेस की एक ही सोच है, जहां राजनीति हो वहां कूद जाओ. सिंधिया ने धार और अलीराजपुर में युवतियों के साथ मारपीट के वीडियो पर कहा कि कानून व्यवस्था सक्षम है. गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
मालवा दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीमच में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात
- सासंद सुधीर गुप्ता के घर खाया खाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात करीब 9 बजे मंदसौर सासंद सुधीर गुप्ता के घर खाना खाया. जिसके बाद सिंधिया सहित तमाम नेता सर्किट हाऊस पहुंचे. सिंधिया यहां रात्री विश्राम के बाद सोमवार सुबह मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर कार्यक्रताओं के साथ बैठक करेंगें. वहीं कोरोना में मृत स्वजनों के निवास पर शोक व्यक्त करने जाएंगे. दौरा कार्यक्रम अनुसार सिंधिया 11 बजे तक मंदसौर में रुकेगे. जिसके बाद यहां से रतलाम के लिऐ रवाना होंगे.