मंदसौर। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयानों पर चल रहा बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने प्रज्ञा ठाकुर को जला देने का बयान दिया. जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. इस बीजेपी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी गोवर्धन दांगी के बचाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक दांगी ने जो किया वह गलत है लेकिन कांग्रेस की विचारधारा किसी को जलाने की नहीं है.
खेल मंत्री ने कहा कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी भले आदमी है. उन्होंने जल्दबाजी और आक्रोश में आकर कांग्रेस की विचारधारा के विपरीत प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर बयान दिया. लेकिन कांग्रेस की विचारधारा इस तरह की नहीं रही है. गोवर्धन दांगी ने नर्मदा परिक्रमा की है. वे इस तरह की विचारधारा के आदमी नहीं है. जलाने और कांटने की विचारधारा बीजेपी की है कांग्रेस की नहीं.
गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम करे केंद्र सरकार
देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि वर्तमान में देश के हालात अच्छे नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हालातों के मामले में तमाम राजनीतिक दलों को दुराभाव से हटकर इसे सुधारने की कोशिश करना चाहिए. क्योंकि तभी देश की गिरती अर्थव्यवस्था संभल पाएगी.
हैदराबाद केस के आरोपियों को मिले कड़ी सजा
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई हेवानियत पर जीतू पटवारी ने कहा घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. इस घटना की जितनी निंदा हो कम पड़ जाएगी. मध्य प्रदेश में हमने महिला सुरक्षा के लिए पुलिस को सतर्क रखा है. हमारी सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.