ETV Bharat / state

सामने आयी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में हो रही धांधली, किराया नहीं भरने पर खाली कराये केंद्र - anganwadi assistants

मंदसौर में आंगनबाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही के मामले सामने आये हैं. जिला मुख्यालय पर 12 आंगनबाडियों के शासकीय भवन नहीं हैं, जिसके चलते यह केंद्र किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं. केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराये का पैसा नहीं मिला है.

Children and staff
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:08 AM IST

मंदसौर। जिले में चल रही आंगनबाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही भारी लापरवाही के मामले सामने आये हैं. रिहायशी इलाकों में किराए के मकानों में चल रहे कई आंगनबाड़ी केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराये का पैसा नहीं मिला है. जिसके चलते परेशान होकर आज 4 केंद्रों के मकान मालिकों ने तमाम बच्चों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को भवन से बाहर निकालकर केंद्रों पर ताले लगा दिए.

भवनों की चौखट बैठे बच्चे और कर्मचारी

⦁ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया था.

⦁ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से बच्चे और स्टाफ के कर्मचारी पूरे दिन भवनों की चौखट पर ही बैठे रहे.

⦁ जिला मुख्यालय पर 12 आंगनबाड़ियों के शासकीय भवन नहीं हैं.

⦁ यह आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं.

⦁ कलेक्टर मनोज पुष्प ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

मंदसौर। जिले में चल रही आंगनबाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही भारी लापरवाही के मामले सामने आये हैं. रिहायशी इलाकों में किराए के मकानों में चल रहे कई आंगनबाड़ी केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराये का पैसा नहीं मिला है. जिसके चलते परेशान होकर आज 4 केंद्रों के मकान मालिकों ने तमाम बच्चों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को भवन से बाहर निकालकर केंद्रों पर ताले लगा दिए.

भवनों की चौखट बैठे बच्चे और कर्मचारी

⦁ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया था.

⦁ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से बच्चे और स्टाफ के कर्मचारी पूरे दिन भवनों की चौखट पर ही बैठे रहे.

⦁ जिला मुख्यालय पर 12 आंगनबाड़ियों के शासकीय भवन नहीं हैं.

⦁ यह आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं.

⦁ कलेक्टर मनोज पुष्प ने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.

Intro:मंदसौर। जिले में चल रही आंगनवाड़ियों के संचालन में विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही भारी लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं ।मंदसौर शहर के रिहायशी इलाकों में किराए के मकान में चल रही ,कई आंगनवाड़ी केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराए की रकम नहीं मिली है। लिहाजा परेशान होकर आज 4 केंद्रों के मकान मालिकों ने तमाम बच्चों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को भवन से बाहर निकालकर केंद्रों पर ताले लगा दिए। इन हालातों में तमाम मासूमों और स्टाफ की कर्मचारियों को भीषण गर्मी में केंद्रों की चौखट पर ही बैठकर घंटों तक आंगनवाड़ी केंद्र के खुलने का इंतजार करना पड़ा ।इस पूरे मामले की खास बात यह है कि तमाम बच्चे और स्टाफ के कर्मचारी पूरे दिन भवनों की चौखट पर ही बैठे रहे ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की।


Body:नन्हे मुन्नों के विकास के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही आंगनवाड़ी केंद्र योजना के मंदसौर जिले में हालात बड़े खराब है। यहां जिला मुख्यालय पर 12 आंगनवाडीओं के शासकीय भवन नहीं है। यह आंगनवाड़ी केंद्र शहर की घनी बस्तियों में किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं। शासन की योजना के मुताबिक बच्चों की संख्या के आधार पर ,महिला एवं बाल संरक्षण विकास विभाग इन भवनों के मालिकों को डेड रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराए का भुगतान करता है ।लेकिन मंदसौर शहर के 4 केंद्रों के मकान मालिकों को पिछले 10 महीनों से किराया ही नहीं मिला हैं।इस मामले में मकान मालिकों के दबाव के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई सुनवाई न होने से इन केंद्रों के मकान मालिकों ने आज तमाम बच्चों और स्टाफ की महिला कर्मचारियों को बाहर निकाल कर केंद्रों पर ताले ठोक दिए ।इन हालातों में सभी मासूम बच्चे दिन भर भीषण गर्मी के बावजूद केंद्रों की चौखट पर ही बैठे रहे।
byte 1: मुन्नी भमोलीया, आंगनवाड़ी सहायिका, शहर, मंदसौर
byte 2: गोविंद सोमानी,मकान मालिक, मंदसौर


Conclusion:शहर के मदारपुरा, खानपुरा, नयापुरा और शहर किला क्षेत्र में 12 आंगनवाड़ीयां किराए के मकानों में चल रही है। इन तमाम केंद्रों के मालिकों को किराए की रकम का भुगतान न होने से अब वे खासे परेशान हैं ।उधर आज 4 केंद्रों पर मकान मालिकों द्वारा अचानक एक साथ की गई तालाबंदी के मामले से विभाग के आला अधिकारी अभी भी बेखबर है। हालांकि मीडिया द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प को पूरे मामले की जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
byte 3 : मनोज पुष्प,कलेक्टर ,मंदसौर



विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.