मंदसौर। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है, बारिश के चलते जमीन में अब तक नमी बनी हुई है, जिससे फसलों में फफूंद लग गई है. इन दिनों मंदसौर में होने वाली अफीम की फसल में पाले के साथ ही कीड़े भी लगने लग गए हैं, जिसके चलते कई इलाकों में पौधे सूखने लग गए हैं.
किसान रोजाना फसलों की निराई-गुड़ाई कर उसमें नियमित तौर पर खराब पौधों की छंटाई भी कर रहे हैं, लेकिन सुबह के वक्त घने कोहरे के चलते अफीम के पौधे पीले पड़कर सूखने लगे हैं. किसान इन पौधों को उखाड़ कर बाहर फेंक रहे हैं और बचाव के लिए बार-बार दवाइयों का छिड़काव भी कर रहे हैं, लेकिन बीमारी दूर नहीं होने से किसान परेशान हैं.
अफीम की फसल पर फफूंदी रोग और वायरस की शिकायत की बात कृषि वैज्ञानिक भी मान रहे हैं, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ जीएस चुंड़ावत ने किसानों को फंगीसाइड दवाइयों का हर हफ्ते छिड़काव करने की सलाह दी है. फिलहाल अफीम की फसल तैयार होने में डेढ़ महीने का वक्त है. इसके पहले शुरुआती दौर में ही फसल में रोग लगने से किसान परेशान हैं.