मंदसौर। प्रदेश में बीती रात हुई तेज बारिश से एक ओर जहां किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर मल्हारगढ़ तहसील के कई गांव के लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई है. आधी रात से अलसुबह तक हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि निचले इलाके पानी पानी हो गये हैं.
मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके के सभी कॉलोनियों में करीब तीन फीट पानी भर गया है, जिससे लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में बर्बाद हो रहा है. तेज बरसात से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 20 कच्चे मकान भी गिर गए हैं. इसके अलावा नाले के किनारे बंधे मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गये हैं. वहीं, एक कार और ट्रैक्टर बहकर 40 फीट दूर जाकर पलट गया है.
आफत की बारिश के काफी देर बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, एडीएम बीएल कोचले ने राजस्व अधिकारियों और मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों कस्बों में जाकर राहत और नुकसान का आंकलन किया.