ETV Bharat / state

आफत की बारिश में सैकड़ों ग्रामीणों की गृहस्थी बर्बाद, 20 मकान ढहे, कई मवेशी बहे - मवेशी

मध्यप्रदेश में बदरा कहीं खुशी तो कहीं गम की बारिश कर रहे हैं. मल्हारगढ़ तहसील में बारिश ने बीती रात भारी तबाही मचाई, जिसमें करीब 20 मकान ढह गये, कई मवेशी पानी में बह गये, जबकि कई वाहन पानी की तेज धार में काफी दूर जाकर पलट गये.

आफत की बारिश में सैकड़ों ग्रामीणों की गृहस्थी बर्बाद
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:43 PM IST

मंदसौर। प्रदेश में बीती रात हुई तेज बारिश से एक ओर जहां किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर मल्हारगढ़ तहसील के कई गांव के लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई है. आधी रात से अलसुबह तक हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि निचले इलाके पानी पानी हो गये हैं.

आसमान से बरसी आफत

मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके के सभी कॉलोनियों में करीब तीन फीट पानी भर गया है, जिससे लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में बर्बाद हो रहा है. तेज बरसात से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 20 कच्चे मकान भी गिर गए हैं. इसके अलावा नाले के किनारे बंधे मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गये हैं. वहीं, एक कार और ट्रैक्टर बहकर 40 फीट दूर जाकर पलट गया है.

आफत की बारिश के काफी देर बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, एडीएम बीएल कोचले ने राजस्व अधिकारियों और मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों कस्बों में जाकर राहत और नुकसान का आंकलन किया.

मंदसौर। प्रदेश में बीती रात हुई तेज बारिश से एक ओर जहां किसान खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर मल्हारगढ़ तहसील के कई गांव के लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई है. आधी रात से अलसुबह तक हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि निचले इलाके पानी पानी हो गये हैं.

आसमान से बरसी आफत

मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके के सभी कॉलोनियों में करीब तीन फीट पानी भर गया है, जिससे लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में बर्बाद हो रहा है. तेज बरसात से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 20 कच्चे मकान भी गिर गए हैं. इसके अलावा नाले के किनारे बंधे मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गये हैं. वहीं, एक कार और ट्रैक्टर बहकर 40 फीट दूर जाकर पलट गया है.

आफत की बारिश के काफी देर बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, एडीएम बीएल कोचले ने राजस्व अधिकारियों और मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों कस्बों में जाकर राहत और नुकसान का आंकलन किया.

Intro:मंदसौर।जिले की तमाम तहसीलों में बीती रात हुई तेज बारिश से एक तरफ किसानों में खुशी की लहर है ।वहीं दूसरी तरफ मल्हारगढ़ तहसील के कई गांवों में यह बरसात लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई। आधी रात से अलसुबह तक लगातार गिरी तेज बौछारों से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ के सभी नदी नाले उफान गए और दोनों ही कस्बों की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया। मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके के सभी कालोनियों में करीब तीन तीन फिट पानी भर गया इस कारण से लोगों के घरों में रखा अनाज और कीमती सामान नष्ट हो गया। तेज बरसात से मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ में 20 कच्चे मकान भी गिर गए हैं।Body: उधर नारायणगढ़ में भी निचली बस्तियों में घुसे बरसाती पानी के कारण कई कच्चे मकानों के गिरने के अलावा नाले के किनारों पर बंधे मवेशियों के तेज बहाव में बहने के भी समाचार मिले हैं ।मल्हारगढ़ के इमली फाटक इलाके में घुसे बाढ़ के पानी से एक कार और एक ट्रैक्टर के भी बहकर 40 फीट दूर जाकर पलटने की घटना सामने आई है। अचानक हुई आफत की इस बरसात के बाद प्रशासनिक अमले के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में भारी नाराजगी नजर आई। हालांकि दोपहर बाद एडीएम बीएल कोचले ने राजस्व अधिकारियों और मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए इसके बाद अधिकारियों ने दोनों कस्बों में जाकर राहत और नुकसान के आकलन की कार्रवाई शुरू की।
Byte1: नितिन चौहान, स्थानीय नागरिक, मल्हारगढ़
Byte 2: रशीद खान, पीड़ित नागरिक, मल्हारगढ़
Byte 3:बीएल कोचले, एडीएम, मंदसौर

विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.