मंदसौर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर मतगणना जारी है. मंदसौर जिले की सुवासरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के बीच सीधा मुकाबला है. सुवासरा में मतगणना के शुरुआती रुझान मिलने शुरु हो गए हैं. सुवासरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे चल रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, पार्टी संगठन की ताकत और नेताओं की बदौलत ही ये नतीजे सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. डंग फिलहाल शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और पार्टी ने उन्हें सुवासरा सीट से मैदान में उतारा है. शुरुआती रुझान के दौरान वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश पाटीदार से 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं. सुवासरा विधानसभा के 388 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के दौरान यहां करीब 2 लाख 15 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के चार कमरों में चल रही है.
सुवासरा के मतदाता
सुवासरा विधानसभा सीट के कुल 2 लाख 60 हजार 251 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 33 हजार 239 पुरुष मतदाता, तो 1 लाख 26 हजार 995 महिला मतदाता शामिल हैं.
अकाउंटेंट का हार्ट अटैक से हुआ था निधन
सुवासरा विधानसभा में महाविद्यालय के अकाउंटेंट सुधीर जोशी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जोशी की ड्यूटी सुवासरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 197 ग्राम पिछला में मतदान अधिकारी 2 के रूप में लगाई गई थी.