ETV Bharat / state

मंदसौर: जीतू पटवारी के आरोपों पर डंग का पलटवार, कहा- आरोप साबित करें वर्ना घर पर करूंगा कब्जा

मंदसौर जिले के सुआसरा विधानसभा क्षेत्र में जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा प्रत्याशी हरदीप डंग ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी बेनामी संपत्ति को लेकर उनपर लगाए गए आरोप साबित करें, वर्ना वे जीतू पटवारी के पुस्तैनी मकान कब्जा करेंगे.

hardeep Dung reversed on Jitu Patwari's allegations mandsaur
जीतू पटवारी के आरोपों पर डंग का पलटवार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:00 AM IST

मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव के मतदान में अभी 3 हफ्तों से भी ज्यादा दिन बाकी है, लेकिन मंदसौर की सुवासरा सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस नेताओ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी के नेता यहां मतदाताओं पर कब्जा करने के लिए तू डाल डाल तो मैं पात पात करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार की रात यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी का दौरा था. जहां उन्होंने सीतामऊ में एक आम सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार और बिकाऊ नेता बताया था. उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए हरदीप सिंह डंग ने जीतू पटवारी को अब उनके घर पर कब्जा करने की चेतावनी दे दी है.

भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग

दरअसल, बुधवार के दिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और प्रियव्रत सिंह के अलावा विधायक कुणाल चौधरी का दौरा था. सीतामऊ में आयोजित आमसभा के दौरान जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार नेता बताया था.

उन्होंने अपने भाषणों में हरदीप को बिकाऊ नेता बताते हुए उन पर बेनामी संपत्ति जुटाने के भी आरोप लगाए थे. जीतू पटवारी के उन भाषणों पर आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह डंग ने तगड़ा पलटवार किया हैं. उन्होने चेतावनी दी है कि वे अपने भाषणों में मेरे इंदौर में बंगले और बेनामी फैक्ट्रियां होने के दावे करने की बातों से बाज आएं.

उन्होंने चेतावनी दी है कि की जीतू पटवारी यदि इंदौर के विजय नगर में मेरे बंगले होने की बात साबित करें और उसके कागजात और उसकी चाबी मुझे लाकर सौंप दें तो ठीक वरना मैं उनके पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने आ रहा हूं. हरदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता कई दिनों से मेरे बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में सच्चाई की ही जीत होगी.

गौरतलब है कि अपने भाषण के दौरान जीतू पटवारी ने पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के मामले में जिक्र करते हुए हरदीप सिंह डंग पर करोड़ों रुपए लेकर पार्टी छोड़ देने और भाजपा ज्वाइन करने के अलावा कमलनाथ की सरकार को गिराने के गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा था कि हरदीप सिंह डंग दलालों से घेरे हुए थे और वह मंदसौर के भू माफियाओं का फेवर करने का भी काम करते थे. उन्होंने अपने भाषणों के दौरान हरदीप सिंह डंग पर बेनामी संपत्ति जुटाने का भी आरोप लगाया था. उधर आज कार्यकर्ता सम्मेलन के संबोधन के दौरान भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने जीतू पटवारी पर तगड़े वार कि.

मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव के मतदान में अभी 3 हफ्तों से भी ज्यादा दिन बाकी है, लेकिन मंदसौर की सुवासरा सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस नेताओ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टी के नेता यहां मतदाताओं पर कब्जा करने के लिए तू डाल डाल तो मैं पात पात करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार की रात यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी का दौरा था. जहां उन्होंने सीतामऊ में एक आम सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार और बिकाऊ नेता बताया था. उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए हरदीप सिंह डंग ने जीतू पटवारी को अब उनके घर पर कब्जा करने की चेतावनी दे दी है.

भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग

दरअसल, बुधवार के दिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और प्रियव्रत सिंह के अलावा विधायक कुणाल चौधरी का दौरा था. सीतामऊ में आयोजित आमसभा के दौरान जीतू पटवारी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को गद्दार नेता बताया था.

उन्होंने अपने भाषणों में हरदीप को बिकाऊ नेता बताते हुए उन पर बेनामी संपत्ति जुटाने के भी आरोप लगाए थे. जीतू पटवारी के उन भाषणों पर आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह डंग ने तगड़ा पलटवार किया हैं. उन्होने चेतावनी दी है कि वे अपने भाषणों में मेरे इंदौर में बंगले और बेनामी फैक्ट्रियां होने के दावे करने की बातों से बाज आएं.

उन्होंने चेतावनी दी है कि की जीतू पटवारी यदि इंदौर के विजय नगर में मेरे बंगले होने की बात साबित करें और उसके कागजात और उसकी चाबी मुझे लाकर सौंप दें तो ठीक वरना मैं उनके पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने आ रहा हूं. हरदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता कई दिनों से मेरे बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में सच्चाई की ही जीत होगी.

गौरतलब है कि अपने भाषण के दौरान जीतू पटवारी ने पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के मामले में जिक्र करते हुए हरदीप सिंह डंग पर करोड़ों रुपए लेकर पार्टी छोड़ देने और भाजपा ज्वाइन करने के अलावा कमलनाथ की सरकार को गिराने के गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा था कि हरदीप सिंह डंग दलालों से घेरे हुए थे और वह मंदसौर के भू माफियाओं का फेवर करने का भी काम करते थे. उन्होंने अपने भाषणों के दौरान हरदीप सिंह डंग पर बेनामी संपत्ति जुटाने का भी आरोप लगाया था. उधर आज कार्यकर्ता सम्मेलन के संबोधन के दौरान भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने जीतू पटवारी पर तगड़े वार कि.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.