मंदसौर: मंदसौर में रविवार देर शाम बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से इलाके में खड़ी रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी और हवा के साथ हुई ओलावृष्टि से एक तरफ लुनाई चिराई की सीजन में किसानों की अफीम फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. वहीं दूसरी तरफ गेहूं, चना और धनिया फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. होली के ऐन पहले हुई अनावृष्टि ने करीब 20 मिनट तक कहर बरपाया है. जिससे किसानों का त्योहार अब पूरी तरह बदरंग हो गया है.
अचानक बारिश से कई तहसील चपेटे में: अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से जिले की मल्हारगढ़, सीतामऊ और गरोठ तहसीलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से अफीम की फसल के डोडे टूट कर नीचे गिर गए हैं. वही फसल की लुनाई चिराई की सीजन में डोडो पर लगी अफीम भी पूरी तरह धूल गई है. बेमौसम बारिश की तेज बौछारों के कारण उधर खेतों में खड़ी गेहूं चना और धनिया की फसल भी जमींदोज हो गई है.
बारिश से फसलों को भारी नुकसान: वहीं दूसरी तरफ करीब 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से फसलों में लगी बालियां जमीन पर गिर गई हैं. इन हालातों में किसानों का होली का त्योहार अब पूरी तरह बदरंग हो गया है. मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम बालागुड़ा, टिडवास और पिपलिया मंडी के अलावा सुंठोड और आसपास के इलाके में फसलों को भारी नुकसान की खबर है. वहीं गरोठ तहसील के पावटी, बोलियां, गरोठ और बरडिया अमरा में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
Must Read एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें खुशखबरी! 6 मार्च से कोलारस में रुकेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, सांसद केपी यादव दिखाएंगे हरी झंडी |
संतरे को पहुंचा नुकसान: गरोठ तहसील में संतरे की बागवानी को भी नुकसान पहुंचा हैं. तेज हवा और आंधी के साथ हुई बरसात से सीतामऊ और सुवासरा तहसीलों में भी चना और धनिया की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अचानक हुई बरसात से किसानों के साल भर की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उधर अनावृष्टि की की खबर भोपाल तक पहुंचते ही मध्यप्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी जिले के अधिकारियों को तत्काल सर्वे करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर किसानों को ढांढस बंधाया. वही सरकार की तरफ से उचित मदद करने का भी आश्वासन दिया है.