मंदसौर। ग्राम पंचायतों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के बाद केंद्र सरकार ने देश भर की टॉप पंचायतों को ऑनलाइन अवार्ड प्रदान किए हैं. मध्य प्रदेश की भी 11 पंचायतों को नेशनल अवार्ड मिले हैं. मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत पाड़लिया मारू को भी सातवें स्थान पर चुना गया है. पंचायत ने इस अवार्ड को कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है और अवार्ड मिलने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
मंदसौर जनपद पंचायत का गांव पाड़लिया मारू जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित है. तुमबढ़ नदी के दोनों किनारों पर बसे इस गांव की आबादी केवल 2322 लोगों की है. 5 साल पहले हुए पंचायत चुनाव में गांव के युवा नेता बसंती लाल पाटीदार सरपंच चुने गए थे. उन्होंने उसी समय गांव के लोगों से इस ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्थान पर अवार्ड दिलाने का जनता से वादा किया था. इसके बाद गांव के सरपंच बसंती लाल पाटीदार और ग्राम सचिव ईश्वर लाल राठौर ने ग्रामीणों की मदद से गांव में विकास काम शुरू कर दिए.
ग्राम पालिया मारू की पंचायत द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के मामले में प्रशासनिक अधिकारी भी काफी खुश हैं. जिला पंचायत के सीईओ ऋषव गुप्ता ने बताया कि छोटे से गांव के लोगों ने जनभागीदारी में भी काफी सहयोग किया है, और इसी वजह से वहां जल संवर्धन और पेयजल टंकी जैसी योजनाओं को पूरा किया जा चुका है. हालांकि पिछले साल नदी में आई बाढ़ से यहां एक सामुदायिक भवन और शमसान घाट जैसी सौगातें बाढ़ में बह गई. लेकिन जल्द ही इन्हें दोबारा बनाने का आश्वासन दिया है.