ETV Bharat / state

मंदसौर में कोरोना से हुई पहली मौत, पांच नए केस के साथ 6 हुई संक्रमितों की संख्या - Corona sufferer in Mandsaur

मंदसौर में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है. आज आई मेडिकल रिपोर्ट में 5 लोगों के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है. इसी के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हो गई है.

First death due to coronavirus in Mandsaur
मंदसौर में कोरोना से हुई पहली मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:12 AM IST

मंदसौर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले मंदसौर में भी अब कोरोना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यंहा भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है. आज आई मेडिकल रिपोर्ट में 5 लोगों के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पीड़ित मरीजों को तत्काल क्वॉरेंटाइन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों और पहले इनका इलाज करने वाले डॉक्टरों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 2 दिन पहले पूरे जिले से 87 सैंपल कलेक्ट कर इंदौर लेबोरेटरी भेजे थे, आज मिली रिपोर्ट में इनमें से 5 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात यह है कि पॉजिटिव आने वाले तमाम लोग जिले के अलग-अलग हिस्सों के निवासी हैं.

अचानक बदले इन हालातों से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी खासे चिंता में हैं. पॉजिटिव मरीजों में से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई है. हालांकि इस महिला का सैंपल मरने के बाद लिया गया था. मृतक महिला मल्हारगढ़ तहसील के गांव पिपलिया पंथ की निवासी है.

जबकि चार पॉजिटिव मरीजों में से एक व्यक्ति ग्राम भेंसौदा मंडी, एक युवक मृतक महिला का पोता और दो मंदसौर शहर के निवासी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हो गई है. सभी मरीजों को शहर के सिद्धिविनायक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने चिंता जताते हुए तमाम लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

जिले में अचानक कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से इसकी रोकथाम के लिए कलेक्टर ने शाम के वक्त प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले की मीटिंग ली. उन्होंने सार्वजनिक अनाउंस के जरिए लोगों से, अब लोगों से घरों में ही रहकर लॉकडाउन ओर कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की है.

मंदसौर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले मंदसौर में भी अब कोरोना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यंहा भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है. आज आई मेडिकल रिपोर्ट में 5 लोगों के पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पीड़ित मरीजों को तत्काल क्वॉरेंटाइन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों और पहले इनका इलाज करने वाले डॉक्टरों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 2 दिन पहले पूरे जिले से 87 सैंपल कलेक्ट कर इंदौर लेबोरेटरी भेजे थे, आज मिली रिपोर्ट में इनमें से 5 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात यह है कि पॉजिटिव आने वाले तमाम लोग जिले के अलग-अलग हिस्सों के निवासी हैं.

अचानक बदले इन हालातों से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी खासे चिंता में हैं. पॉजिटिव मरीजों में से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई है. हालांकि इस महिला का सैंपल मरने के बाद लिया गया था. मृतक महिला मल्हारगढ़ तहसील के गांव पिपलिया पंथ की निवासी है.

जबकि चार पॉजिटिव मरीजों में से एक व्यक्ति ग्राम भेंसौदा मंडी, एक युवक मृतक महिला का पोता और दो मंदसौर शहर के निवासी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हो गई है. सभी मरीजों को शहर के सिद्धिविनायक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने चिंता जताते हुए तमाम लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

जिले में अचानक कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से इसकी रोकथाम के लिए कलेक्टर ने शाम के वक्त प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले की मीटिंग ली. उन्होंने सार्वजनिक अनाउंस के जरिए लोगों से, अब लोगों से घरों में ही रहकर लॉकडाउन ओर कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.