मंदसौर। जिले की पिपलिया मंडी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आज सुबह एक व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना में गोदाम में रखा लहसुन का तमाम माल जलकर खाक हो गया.
आज सुबह लगी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना आज सुबह की है, रविवार का अवकाश होने की वजह से वहां कल दिन और रात ना तो कर्मचारी और ना ही व्यापारी मौजूद थे. आज सुबह मंडी कर्मचारियों ने व्यापारी रमेश चंद भूत को आगजनी की घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
झाबुआ: भंगार की गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
आग में काफी सामान जलकर खाक
इस घटना में गोदाम में रखी मशीनरी में बिजली फाल्ट होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पिपलिया मंडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. रमेश चंद्र भंवरलाल भूत के गोदाम में हुई इस घटना में काफी सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन लहसुन के डैम महज 2 से 3 रुपए किलो होने की वजह से व्यापारी को ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ.