ETV Bharat / state

'चांदी' की बंपर पैदावार से चमके किसानों के चेहरे, चीन से आयात नहीं होने पर दोगुना बढ़े दाम

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:56 PM IST

प्रदेश में इस बार लहसुन की बंपर पैदावार हुई है, जबकि चाइना में कोरोना वायरस के चलते लहसुन की फसल भी प्रभावित हुई है और आयात भी प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते यहां के किसानों को दो से तीन गुना लहसुन के बढ़े भाव मिल रहे हैं, जिससे किसान काफी खुश हैं.

Farmers are very happy with the good price of garlic in the market
बाजार में लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं

मंदसौर। मालवा अंचल में पैदा होने वाली चांदी की फसल यानी लहसुन की इस बार बंपर पैदावार हुई है, चीन के अधिकतर इलाके में पैदा होने वाले लहसुन पर इस बार कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया है. लिहाजा वहां से एक्सपोर्ट बंद होने से यहां लहसुन के भाव में तेजी आई है. किसानों को पिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ से दोगुने दाम मिल रहे हैं, लिहाजा वे काफी खुश हैं.

बाजार में लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं

मालवा की सबसे बड़ी मंडी मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी में इन दिनों रोजाना 40 हजार बोरी लहसुन की आवक हो रही है, मंडी के मैदान को सफेद चांदी की चादर ने ढक लिया है. आवक बढ़ने से मंडी प्रशासन रोजाना खरीदे जाने वाले सिर्फ 25000 बोरी माल की एंट्री दे रहा है. बंपर उत्पादन के साथ ही किसानों को भाव भी 3 हजार से बढ़ाकर साढ़े आठ हजार रुपये तक मिलने से वे काफी खुश हैं.

After 4 years of losses, now farmers are looking happy
4 साल घाटा होने के बाद अब किसान खुश नजर आ रहे हैं
40 thousand bags of garlic are arriving daily in the mandi
मंडी में रोजाना 40 हजार बोरी लहसुन की आवक है

व्यापारियों के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के चलते वहां से निर्यात बंद होने से भी भाव में तेजी आई है, सोमवार के दिन मंदसौर मंडी में 40 हजार बोरी माल की आवक होने से ये साफ है कि इस बार पूरे इलाके में इस फसल की बंपर पैदावार हुई है. उधर विदेशों में मांग और निर्यात की संभावनाओं के सिलसिले से किसानों को भाव भी अच्छे मिल रहे हैं. इन हालातों से 4 साल घाटा होने के बाद अब किसान खुश नजर आ रहे हैं.

मंदसौर। मालवा अंचल में पैदा होने वाली चांदी की फसल यानी लहसुन की इस बार बंपर पैदावार हुई है, चीन के अधिकतर इलाके में पैदा होने वाले लहसुन पर इस बार कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया है. लिहाजा वहां से एक्सपोर्ट बंद होने से यहां लहसुन के भाव में तेजी आई है. किसानों को पिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ से दोगुने दाम मिल रहे हैं, लिहाजा वे काफी खुश हैं.

बाजार में लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान काफी खुश हैं

मालवा की सबसे बड़ी मंडी मानी जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी में इन दिनों रोजाना 40 हजार बोरी लहसुन की आवक हो रही है, मंडी के मैदान को सफेद चांदी की चादर ने ढक लिया है. आवक बढ़ने से मंडी प्रशासन रोजाना खरीदे जाने वाले सिर्फ 25000 बोरी माल की एंट्री दे रहा है. बंपर उत्पादन के साथ ही किसानों को भाव भी 3 हजार से बढ़ाकर साढ़े आठ हजार रुपये तक मिलने से वे काफी खुश हैं.

After 4 years of losses, now farmers are looking happy
4 साल घाटा होने के बाद अब किसान खुश नजर आ रहे हैं
40 thousand bags of garlic are arriving daily in the mandi
मंडी में रोजाना 40 हजार बोरी लहसुन की आवक है

व्यापारियों के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस के चलते वहां से निर्यात बंद होने से भी भाव में तेजी आई है, सोमवार के दिन मंदसौर मंडी में 40 हजार बोरी माल की आवक होने से ये साफ है कि इस बार पूरे इलाके में इस फसल की बंपर पैदावार हुई है. उधर विदेशों में मांग और निर्यात की संभावनाओं के सिलसिले से किसानों को भाव भी अच्छे मिल रहे हैं. इन हालातों से 4 साल घाटा होने के बाद अब किसान खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.