मंदसौर। देश की बड़ी और जानी-मानी गल्फ ल्यूब्रिकेंट ऑयल कंपनी के नाम पर पुलिस ने नकली ऑयल बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. ल्यूब्रिकेंट कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अभिनंदन नगर और गोल चौराहे पर स्थित दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली ल्यूब्रिकेंट ऑयल जब्त किया है, हालांकि दोनों दुकानदार मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
गल्फ ल्यूब्रिकेंट कंपनी के दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में पदस्थ अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने दोनों दुकानों से करीब 7 पेटी नकली ऑयल जब्त किया है. आरोपी दुकानदार लोकल डीलरों के जरिए कंपनी द्वारा बनाए गए डिब्बों में चलाकी से नकली ऑयल भरकर कम दामों में बेच रहे थे. हैरानी की बात ये है कि ये गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
बताया जा रहा है कि नकली ऑयल की शिकायत मिलते ही दिल्ली के अधिकारी मंदसौर पहुंचे और उन्होंने अपने ग्राहकों के जरिए दोनों दुकानदारों से माल खरीदा, तब जाकर इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ.