मंदसौर। भारत विकास परिषद गरोठ के तत्वाधान में स्वर्गीय पदम कुमार जैन और स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन की स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. ये शिविर शासकीय अस्पताल गरोठ में आयोजित हुआ, जिसमें मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी कि डॉक्टर टीम ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया.
![Eye camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mnd-sivir-mpc10086_22022021161359_2202f_1613990639_303.jpg)
शिविर में 145 मरीजों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया, जिनमें से 60 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. शिविर के जरिए भारत विकास परिषद ने जन सेवा का कार्य किया.