मंदसौर। मंदसौर की सुवासरा सीट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने दोनों ही प्रत्याशियों को कोविड नियमों का पालने करने की सख्त हिदायत दी है.
चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात प्रचार में जुटे दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता अक्सर बिना मास्क लगाए लोगों से जन संपर्क करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, कई जगह कार्यकर्ता और प्रत्याशी लोगों से हाथ मिलाकर फिजिकल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया में इनके वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों ही पार्टी के नेताओं को कोविड नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने मंगलवार को शामगढ़ और सुवासरा तहसील के 9 गांव का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उनके साथ युवक कांग्रेस और मंडलम के कई नेता भी रहे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों पर जनसंपर्क के दौरान मुलाकाते करने वाले इन कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के ज्यादातर समय चेहरों से मास्क गायब मिला. उधर बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने भी आज सुवासरा तहसील के गुर्जर खेड़ा, हरनावदा, बढ़िया गुर्जर और सुवासरा में तूफानी दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. खास बात ये है कि, कई जगह हरदीप सिंह डंग भी बिना मास्क लगाए लोगों से जन संपर्क करते रहे नजर आए