मंदसौर। सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई गांव के भोई मोहल्ला में बुजुर्ग महिलाएं अपने घरों से बार-बार बाहर निकल रही थी. इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो ग्रामीण महिलाएं डंडा उठाकर मारने दौड़ पड़ी.
पुलिस इन महिलाओं को कोरोना संक्रमण के बारे में समझाने गई थी, लेकिन वह झूमा-झटकी पर उतर आई. हालांकि मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया, जिसके चलते बुजुर्ग महिलाएं घर चली गई. अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एसपी हितेश चौधरी ने लॉकडाउन का पालन करवाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. इस मामले में साफ चेतावनी दी है कि कानून का उल्लंघन करने वाली महिलाएं या पुरुषों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.