ETV Bharat / state

RTO का दर्द:स्टाफ कम है, क्या-क्या करें

मंदसौर में आज RTO सड़क पर रूटीन चेकिंग के लिए निकलीं. कई बसों पर कार्रवाई की गई. क्या रोज ऐसी चेकिंग हो पाएगी. इस पर आरटीओ ने कहा, स्टाफ की कमी है, क्या-क्या करें.

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:36 PM IST

routine checking
बसों की चेकिंग

मंदसौर । सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग नींद से जागा है. जगह-जगह बसों की जांच की जा रही है. अचानक फिर से RTO एक्टिव हो गए हैं. लेकिन मर्ज फिर वहीं पुराना सामने आया, स्टाफ की कमी है. क्या-क्या काम करें.

स्टाफ कम है, हम क्या-क्या करें

सीधी में 51 लोगों की जान जाने के बाद परिवहन विभाग जागा है. प्रदेश की तरह मंदसोर में भी विभाग के अफसर गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रहे हैं. दो-चार दिन जांच होगी, फिर पुरानी कहानी दोहराई जाएगी. समस्या की जड़ कुछ और ही है. मंदसौर RTO रिना किराडे कहती हैं. हमें क्या क्या करें. फील्ड का काम करते हैं, तो ऑफिस में लोड बढ़ जाता है. दफ्तर में काम करें, तो रूटीन चेकिंग कैसे कर पाएंगे. स्टाफ की कमी है. फिर भी सभी लोग साथ दें, तो ही कुछ हो सकता है.

हम क्या क्या करें !

घर पर खोल दिया फर्जी आरटीओ ऑफिस और जारी कर दिए सात हजार ड्राइविंग लाइसेंस

कब तक रहेगा जोश

मंदसोर मे परिवहन विभाग ने दो दिनों में 70 बसों को रोका, 15 बसों पर कार्रवाई की. इतने बड़े हादसे के बाद परिवहन विभाग कुछ हरकत में तो आया है. ये जोश कितने दिनों तक रहेगा, कहना मुश्किल है.

मंदसौर । सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग नींद से जागा है. जगह-जगह बसों की जांच की जा रही है. अचानक फिर से RTO एक्टिव हो गए हैं. लेकिन मर्ज फिर वहीं पुराना सामने आया, स्टाफ की कमी है. क्या-क्या काम करें.

स्टाफ कम है, हम क्या-क्या करें

सीधी में 51 लोगों की जान जाने के बाद परिवहन विभाग जागा है. प्रदेश की तरह मंदसोर में भी विभाग के अफसर गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रहे हैं. दो-चार दिन जांच होगी, फिर पुरानी कहानी दोहराई जाएगी. समस्या की जड़ कुछ और ही है. मंदसौर RTO रिना किराडे कहती हैं. हमें क्या क्या करें. फील्ड का काम करते हैं, तो ऑफिस में लोड बढ़ जाता है. दफ्तर में काम करें, तो रूटीन चेकिंग कैसे कर पाएंगे. स्टाफ की कमी है. फिर भी सभी लोग साथ दें, तो ही कुछ हो सकता है.

हम क्या क्या करें !

घर पर खोल दिया फर्जी आरटीओ ऑफिस और जारी कर दिए सात हजार ड्राइविंग लाइसेंस

कब तक रहेगा जोश

मंदसोर मे परिवहन विभाग ने दो दिनों में 70 बसों को रोका, 15 बसों पर कार्रवाई की. इतने बड़े हादसे के बाद परिवहन विभाग कुछ हरकत में तो आया है. ये जोश कितने दिनों तक रहेगा, कहना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.