मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना में सोमवार शाम एक शराबी ने बिजली के पोल पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में युवक पोल पर चढ़ गया, और करंट के तारों से झूलता हुआ नीचे कूदने की कोशिश करने लगा. करीब 10 मिनट तक वह लोगों को आत्महत्या करने की धमकी देता रहा.इस दौरान वहां मौजूद लोगों के समझाने पर आरोपी किसी तरह नीचे उतरकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दे कि रतन पिपलिया में लोग राखी का त्यौहार मना रहे थे. इस दौरान शराब के नशे में झूमता आया एक अज्ञात युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया, और उसने मेन लाइन की केबल पकड़कर नीचे लटकना शुरू कर दिया. बिजली के वायर से झूलता हुआ युवक बार-बार आत्महत्या की धमकी दे रहा था. इतने में गांव के लोग इकट्ठे हो गए, और उन्होंने उससे उसका परिचय पूछा, लेकिन युवक ने अपना नाम और पता बताने के बजाय आत्महत्या करने की धमकियां देनी शुरू कर दी.
लिहाजा गांव के लोगों ने उसे काफी समझाया और थोड़ी देर बाद युवक नीचे उतरा और उतरते से ही दौड़ लगा दी, जिसके बाद लोग उसका पीछा किए, लेकिन वह खेतों के रास्ते फरार हो गया. फिलहाल मामले में नाहरगढ़ थाना पुलिस शराबी युवक की तलाश कर रही है.