मंदसौर। सीबीएससी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है. मंदसौर जिले की लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस साल कॉमर्स की छात्रा खुशी मोगरा ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता के बाद खुशी ने सीए बनने का लक्ष्य तय कर लिया है.
मंदसौर शहर के सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा खुशी मोगरा ने वाणिज्य संकाय में 12वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इस सफलता का श्रेय खुशी अपनी मां और शिक्षक वेणुगोपाल, गौरव काबरा को दिया है. खुशी ने बताया कि वो रोजाना चार घंटे की पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है.
खुशी ने कहा कि उसके माता-पिता उसकी हर जरुरत को समय पर पूरा किए, जबकि स्कूल में साल भर पढ़ाई के दौरान टीचरों का काफी सपोर्ट मिला है. शिक्षण वेणुगोपाल और कोचिंग के टीचर गौरव काबरा ने हर कदम पर उसकी मदद की है, उन्हें उनकी गाइडलाइन की वजह से ही इतने अंक मिले हैं.
खुशी मोगरा ने बताया कि वह आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेड बनना चाहती है. जिसकी तैयारी भी उसने शुरू कर दी है. खुशी की सफलता से उसके स्कूल टीचर और माता-पिता काफी खुश हैं.