मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या और पालिका परिषद की CMO सविता प्रधान के ट्रांसफर के बाद पूरा शहर भगवान के भरोसे है. नगरपालिका कर्मचारियों और ठेकेदारों के पैसों का भुगतान नहीं होने से शहर का विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है. हालांकि नए CMO आर पी मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया है, लेकिन फिलहाल काम रुके पड़े हैं.
जहां एक ओर अमृत पेयजल योजना और शहर के गंदे पानी को बाहर निकालने वाली सीवरेज लाइन के प्रोजेक्ट पूरी तरह ठंडे बस्ते में चले गए हैं, वहीं दूसरी तरफ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और श्रमिक भुगतान नहीं होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आलम तो यह है कि शहर की प्यास बुझाने के लिए स्वीकृत हुई 55 करोड़ की अमृत पेयजल योजना का काम भी ठेकेदार कंपनी ने बंद कर दिया है.
वहीं शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने में बाधा बन रही रेलवे लाइन के प्रस्तावित मिड इंडिया अंडर ब्रिज भी ठंडे बस्ते में चला गया है. भुगतान नहीं होने की वजह से ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा बीनने वाली महिलाएं भी काम बंद कर हड़ताल पर चली गई हैं. हालांकि बुधवार को नए CMO आर पी मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन अभी विकास कार्य शुरू नहीं हो सके हैं.