मंदसौर। आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है, मंदसौर के विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दरबार को भव्य सजाया गया है. बाबा पशुपतिनाथ का दरबार आज सुबह 4 बजे से भक्तों के दर्शन के लिऐ खुला है.
शिवरात्रि के इस पावन पर्व के मौके पर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया. सुबह 4 बजे मंगला आरती से ही भक्त भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे. वहीं आज के इस शुभ मौके पर यूके लंदन के भक्त खुशबु पिनाकिल रावल द्वारा आनलाइन 21 ब्राहमणों द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा. जो कि 24 घंटे तक चलेगा.
जिनके आगे झुक जाता है काल, भस्म आरती से होती है बाबा महाकाल के हर दिन की शुरुआत
इस महारुद्राभिषेक में मंदसौर के भक्तगण शामिल रहेंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर के भक्तों को दर्शन करने की सुविधा है. गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगया गया है. केवल मंदिर के पुजारी ही बाबा की पुजा अर्चना और आरती के लिऐ गर्भ गृह में मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में पुलिस सुरक्षा तैनात है.