मंदसौर। जिले में बीते शनिवार को मौसम का मिजाज बदला, जहां कई स्थानों पर बारिश हुई. सिर्फ इतना ही नहीं भानपुरा अंचल में ओलावृष्टि भी हुई. लिहाजा बैमौसम बारिश और पाले के प्रकोप ने किसानों को चिंता होने लगी है.
जिला लगातार शीतलहर की चपेट है. बीते सप्ताह रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसकी वजह से किसानों को पहले ही नुकसान झेलना पड़ा. वहीं अब एक बार फिर से बैमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
मालवा के मंदसौर इलाके में बड़ी संख्या में किसान अफिम की खेती करते है, लेकिन अब किसानों को बारिश और पाले के प्रकोप से परेशानी उठानी पड़ रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें, तो आगामी मकर संक्रांति तक मौसम मे ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
शनिवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से जहां किसान चिंतित है, तो वहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारी पाला प्रभावित फसलों के आंकलन की तैयारी में है. इस संबंध में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फसलों का सर्वे करवाए जाने की बात कही है.