मंदसौर। जिले की शामगढ़ में घटिया निर्माण, अधूरे काम को लेकर दो पार्षद धरने पर बैठे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज पार्षदों ने सुबह से भूख हड़ताल शुरू कर दी. पार्षदों की हड़ताल की खबर जब अधिकारियों को लगी तो उन्होंने लिखित आश्वासन दिया की उनकी मांग पूरी की जाएगी जिसके बाद पार्षदों ने धरना खत्म कर दिया.
वार्ड की समस्या को लेकर दिया था धरना
वार्ड की समस्या को लेकर बस स्टैंड गांधी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था, जिसको लेकर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने के कारण भूख हड़ताल शुरू कर दिया था. दरअसल वार्ड में समस्याओं का अंबार है. कई जगह नालिायं टूटी हैं लेकिन इस ओर नगर पालिका बिल्कुल भी सजग नहीं हैं. इसी को लेकर दोनों वार्ड पार्षदों ने धरना दिया था.
जिसे बाद में अधिकारियों ने पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया . फिर कहीं जाकर दोनों पार्षदों ने अपना धरना खत्म किया