मंदसौर। लॉकडाउन के 21 दिनों की अवधि खत्म होने के बाद दूसरे दौर में भी जरूरतमंद लोगों को राशन पानी और भोजन के पैकेट लगातार बांटने वाले समाज सेवकों और पुलिस जवानों का दलोदा गांव के लोगों ने तालियों के साथ फूल बरसा कर सम्मान किया.
दोपहर के वक्त बस्तियों में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और राशन की जानकारी लेने, बस्तियों में पहुंचे पुलिसकर्मियों और भोजनशाला चलाने वाले कोरोना वॉरियर्स पर शहरवासियों ने फूल बरसा कर उनका उत्साह बढ़ाया.
यहां राठी मित्र मंडल पिछले 30 दिनों से लगातार भोजन के बारह सौ पैकेट सुबह शाम जरूरतमंद लोगों को और हाईवे से निकलने वाले ट्रक ड्राइवर को बांट रहे हैं. इन पैकेट को सुरक्षित लोगों तक पहुंचाने में पुलिस जवान भी उनकी रोजाना मदद कर रहे हैं. उनकी इस सेवा पर शहरवासियों ने घर-घर उनका सम्मान किया.