मंदसौर। राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में भी अब कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार के दिन एक ही परिवार दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
जिले के मुल्तानपुरा में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके भेजे गए सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने सुबह से पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए गांव में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. जिले में पिछले दो दिनों के भीतर 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है.