ETV Bharat / state

मंदसौर में कोरोना का कहर, एक ही परिवार के 10 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - Patient Recruitment

ऑरेंज जोन की कैटेगरी वाले मंदसौर जिले में अचानक कोरोना का बम फूट गया. लेबोरेटरी से आई रिपोर्ट में 17 में से 10 लोगों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए तमाम लोग एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण से मृत हुए बुजुर्ग के परिजन है.

Ten people of the same family in Mandsaur district are corona positive
मंदसौर जिले में एक ही परिवार के दस लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:52 AM IST

Updated : May 1, 2020, 3:46 PM IST

मंदसौर। ऑरेंज जोन की कैटेगरी वाले मंदसौर जिले में अचानक कोरोना का बम फूट गया. देर शाम आई रिपोर्ट में 17 में से 10 लोगों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए तमाम लोग एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण से मृत हुए बुजुर्ग के परिजन हैं. संक्रमित लोगों में 8 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. इस रिपोर्ट के आते ही प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी लोगों को कोविड-हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. उधर प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी नए सिरे से तलाश शुरू कर दी है.

मंदसौर जिले में एक ही परिवार के दस लोग कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, मंदसौर जिले में पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन गुदरी टोडा इलाका निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मरने के बाद बॉडी के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसके बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आए सभी 17 परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. इन लोगों में से कल 6 लोगों के रिपोर्ट संदिग्ध आई थी. लिहाजा प्रशासन ने सभी लोगों के दोबारा सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा था और कल देर शाम मिली रिपोर्ट में 10 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट आने के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से कोविड-अस्पताल दाखिल करवा दिया है. उधर कलेक्टर मनोज पुष्प ने चिंता जताते हुए जिले वासियों से लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की अपील की है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने भी लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. एसपी हितेश चौधरी ने कहा कि, इस स्थिति के बाद पुलिस अब और सख्ती से लागू नियमों का पालन करवाएगी. उन्होंने कहा की, जो नियमों का पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

मंदसौर। ऑरेंज जोन की कैटेगरी वाले मंदसौर जिले में अचानक कोरोना का बम फूट गया. देर शाम आई रिपोर्ट में 17 में से 10 लोगों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए तमाम लोग एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण से मृत हुए बुजुर्ग के परिजन हैं. संक्रमित लोगों में 8 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है. इस रिपोर्ट के आते ही प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी लोगों को कोविड-हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. उधर प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी नए सिरे से तलाश शुरू कर दी है.

मंदसौर जिले में एक ही परिवार के दस लोग कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, मंदसौर जिले में पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन गुदरी टोडा इलाका निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मरने के बाद बॉडी के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसके बाद प्रशासन ने उनके संपर्क में आए सभी 17 परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. इन लोगों में से कल 6 लोगों के रिपोर्ट संदिग्ध आई थी. लिहाजा प्रशासन ने सभी लोगों के दोबारा सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा था और कल देर शाम मिली रिपोर्ट में 10 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट आने के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से कोविड-अस्पताल दाखिल करवा दिया है. उधर कलेक्टर मनोज पुष्प ने चिंता जताते हुए जिले वासियों से लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की अपील की है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने भी लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. एसपी हितेश चौधरी ने कहा कि, इस स्थिति के बाद पुलिस अब और सख्ती से लागू नियमों का पालन करवाएगी. उन्होंने कहा की, जो नियमों का पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : May 1, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.