ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर चल रहा प्रशासनिक बुलडोजर, भूमाफिया खुद तुड़वा रहे अतिक्रमण - etv bharat

प्रदेश में भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके डर से इंदौर के भूमाफिया खुद ही अपने अवैध निर्माण को तुड़वा रहे हैं.

constant-actions-are-being-taken-on-land-mafia-in-mandsour
डर से खुद ही ढहा रहे माफिया
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 1:00 PM IST

मंदसौर। भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सफाया' अभियान में कई बड़े तस्करों और माफियाओं पर कार्रवाई की गई, इससे इलाके के अपराधियों में भारी खौफ है. प्रशासन अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर उनकी बेनामी और अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर रहा है.

ऑपरेशन सफाया के तहत प्रशासनिक बुलडोजर चलने के डर से कुख्यात बदमाश मुंशी गोचा और चुन्नू लाला के परिजनों ने मजदूर लगाकर अपने बंगलों के अवैध निर्माणों को तुड़वा दिया. वहीं युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के फरार आरोपी विक्की गोसर के भाई ने भी 12 पत्थर इलाका स्थित अपने मकान के अगले हिस्से को मजदूर लगाकर खुद ही तुड़वा दिया. नगर पालिका प्रशासन और पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके परिजनों को पहले ही नोटिस जारी किए थे.

मंदसौर में चल रहा प्रशासनिक बुल्डोजर

एक के बाद एक हो रही लगातार कार्रवाईयों से खौफजदा बदमाशों औक उनके परिजनों ने अब खुद अवैध मकानों और बिल्डिंगों को आगे रहकर तोड़ना शुरू कर दिया है. ऑपरेशन सफाया में प्रशासन ने युवराज सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर और उसके सहयोगी अनीश खान के अलावा तस्कर मोहम्मद शफी खान और चुन्नू लाला की अवैध बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

मंदसौर। भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सफाया' अभियान में कई बड़े तस्करों और माफियाओं पर कार्रवाई की गई, इससे इलाके के अपराधियों में भारी खौफ है. प्रशासन अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर उनकी बेनामी और अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर रहा है.

ऑपरेशन सफाया के तहत प्रशासनिक बुलडोजर चलने के डर से कुख्यात बदमाश मुंशी गोचा और चुन्नू लाला के परिजनों ने मजदूर लगाकर अपने बंगलों के अवैध निर्माणों को तुड़वा दिया. वहीं युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के फरार आरोपी विक्की गोसर के भाई ने भी 12 पत्थर इलाका स्थित अपने मकान के अगले हिस्से को मजदूर लगाकर खुद ही तुड़वा दिया. नगर पालिका प्रशासन और पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके परिजनों को पहले ही नोटिस जारी किए थे.

मंदसौर में चल रहा प्रशासनिक बुल्डोजर

एक के बाद एक हो रही लगातार कार्रवाईयों से खौफजदा बदमाशों औक उनके परिजनों ने अब खुद अवैध मकानों और बिल्डिंगों को आगे रहकर तोड़ना शुरू कर दिया है. ऑपरेशन सफाया में प्रशासन ने युवराज सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर और उसके सहयोगी अनीश खान के अलावा तस्कर मोहम्मद शफी खान और चुन्नू लाला की अवैध बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

Intro:मंदसौर ।भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सफाया अभियान में कई बड़े तस्करों और माफियाओं पर तगड़ी कार्रवाई के बाद, इलाके के अपराधियों में भारी ख़ौफ़ का माहौल है। प्रशासन अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी बेनामी और अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर रहा है, और एक के बाद एक लगातार हो रही प् कार्रवाईयों से ,प्रशासन की लिस्ट के दायरे में आए बदमाशों ओर उनके परिजनों ने अब खुद अवैध मकानों और बिल्डिंगों को आगे रहकर तोड़ना शुरू कर दिया है।


Body:ऑपरेशन सफाया अभियान में प्रशासन द्वारा युवराज सिंह हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर और उसके सहयोगी अनीश खान के अलावा तस्कर मोहम्मद शफी खान और चुन्नू लाला खिलाफ बिल्डिंगें तोड़ने की कार्रवाई करने के बाद प्रशासनिक लिस्ट के दायरे में आए बदमाशों ने भी घबराहट में अब खुद आगे रहकर अपने मकान और व्यवसाय काम्प्लेक्स तोड़ना शुरू कर दिए हैं ।प्रशासनिक बुलडोजर चलने के पहले ही डर के मारे यहां कुख्यात बदमाश मुंशी गोचा और चुन्नू लाला के परिजनों ने रविवार के दिन मजदूर लगाकर अपने बंगलों के अवैध निर्माणों को तुड़वा दिया है। वहीं युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के फरार आरोपी विक्की गोसर के भाई ने भी आज दोपहर बाद 12 पत्थर इलाका स्थित अपने मकान के अगले हिस्से को मजदूर लगाकर खुद ही तुडवा डाला ।नगर पालिका प्रशासन और पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके परिजनों को पहले ही नोटिस जारी किए थे। इधर शहर में लगातार हो रही प्रशासनिक कार्यों से घबराकर इन बदमाशों के परिजनों ने अब खुद आगे रहकर अपने अवैध अपनी अवैध संपत्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया है ।
1.जीवनलाल गोसर, परिजन, क्रिस्टल डालें

2.नरेंद्र सिंह सोलंकी ,सीएसपी ,मंदसौर

विनोद गौड़,रिपोर्टर ,मंदसौर.


Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.