मंदसौर। नीमच हाइवे पर बहीपाश्वनाथ टोल प्लाजा पर बुधवार को कांग्रेस नेताओं और वाहन मालिकों ने मिलकर घेराव किया है. घेराव करने आए लोगों का आरोप है कि टोल कंपनी नियमों के विपरीत जाकर टोल वसूल रही है. जबकि नियमों के मुताबिक टोल गेट की सीमा से 20 किलोमीटर में रहने वाले लोगों को टोल में छूट दी जानी चाहिए. लेकिन कंपनी सभी से टोल वसूल रही है. मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं और वाहन मालिकों का यह हल्ला बोल लगभग 2 घंटे तक चलता रहा. बाद में मौके पर तहसीलदार और अन्य अधिकारी पहुंचे. टोल कम्पनी को जल्द अपनी व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन की सूचना के चलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नियमानुसार लोकल क्षेत्र के वाहन मालिकों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए और फोरलेन की खामियों को तत्काल दूर किया जाए, नहीं तो वाहन मालिकों के साथ उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा. इस अवसर पर राज्यपाल और एमपीआरडीसी (MPRDC) के प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन मल्हारगढ़ तहसीलदार वंदना हरित को टोल नाके पर सौंपा.
- इन क्षेत्रों को टोल से रखा जाए मुक्त
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बही टोल प्लाजा पर पिपलिया, मल्हारगढ़, नारायणगढ़ सहित आसपास क्षेत्र को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए. और वाहन मालिकों से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जाए. क्योंकि यह टोल प्लाजा पूर्व में निर्धारित स्थान मल्हारगढ़ में ही लगना प्रस्तावित था. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस टोल प्लाजा को बही के पास लगाया गया जो कि नियम के खिलाफ है.
दमोह: कांग्रेस ने पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर निकाला जुलूस
टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर क्षेत्रफल के वाहनों के लिए नि:शुल्क रखा गया है और इस नियम में कोई संशोधन नहीं हुआ. फोरलेन निर्माण कंपनी ने सड़क के दोनों ओर दुपहिया वाहनों के लिए भी अतिरिक्त सड़क का निर्माण नहीं किया. इसके चलते आए दिन दुर्घटनांए हो रही है और लोग मर रहे हैं. इसकी जिम्मेदार भी फोरलेन कंपनी की ही है. फास्टेग के बाद लोकल वाहनों के आने-जाने के लिए अलग से व्यव्यस्था की जाए.