मंदसौर। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिसके विरोध में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अनूठा विरोध सरकार के खिलाफ किया गया. कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर रैली निकाली. इसके बाद नारेबाजी करते हुए बांध के पानी में टंकियां फेंक जंगल से लकड़ी सिर पर लादकर खाना पकाया.
मल्हारगढ़ में प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, रसोई गैस के दाम आसमान छूं रहे है. पेट्रोल-डीजल के भावों में हो रही वृद्धि ने किसान, गरीब और मजदूर की कमर तोड़कर रख दी है. मोदी सरकार पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने काम कर रही है. उन्हें किसान और गरीबों की चिंता के बजाय अंबानी ओर अडानी की चिंता है.
रसोई गैस के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
रसोई गैस के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. बांध के पानी में गैस सिलेंडर फेंक जंगल से लकड़ी सिर पर लादकर खाना पकाया.
मंदसौर। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिसके विरोध में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अनूठा विरोध सरकार के खिलाफ किया गया. कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर रैली निकाली. इसके बाद नारेबाजी करते हुए बांध के पानी में टंकियां फेंक जंगल से लकड़ी सिर पर लादकर खाना पकाया.
मल्हारगढ़ में प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, रसोई गैस के दाम आसमान छूं रहे है. पेट्रोल-डीजल के भावों में हो रही वृद्धि ने किसान, गरीब और मजदूर की कमर तोड़कर रख दी है. मोदी सरकार पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने काम कर रही है. उन्हें किसान और गरीबों की चिंता के बजाय अंबानी ओर अडानी की चिंता है.