ETV Bharat / state

नागरिक आपूर्ति निगम ने पिछले साल की तुलना में सवा गुना ज्यादा की खरीदी - मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प

मंदसौर जिले में नागरिक आपूर्ति निगम ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा खरीदी की है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा सवा गुना ज्यादा खरीदी की गई है.

Purchasing center
खरीदी केंद्र
author img

By

Published : May 13, 2020, 5:50 PM IST

मंदसौर। जिले में नागरिक आपूर्ति निगम ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा खरीदी की है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा सवा गुना ज्यादा खरीदी की गई है. सभी सेंटरों पर माल तुलवाने के लिए इन दिनों किसानों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि, अगले एक हफ्ते में प्रशासन तमाम किसानों के माल की खरीदी पूरी कर लेगा.

मई के दूसरे सप्ताह के बावजूद जिले के कई किसानों को गेहूं की खरीदी का मैसेज अभी तक नहीं मिला है. मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि, नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले के सभी 103 सेंटरों पर अभी तक लगभग 1 लाख 56 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी कर ली है. उन्होंने दावा किया कि विभाग के अधिकारी आने वाले एक हफ्ते के भीतर जिले के सभी किसानों के माल की खरीदी कर लेंगे, जो पिछले साल की तुलना में दुगना होगा.

नागरिक आपूर्ति विभाग पिछली 15 अप्रैल से सभी सेंटरों पर लगातार गेहूं की खरीदी का काम कर रहा है. कृषि विभाग के मुताबिक गेहूं के उत्पादन के मामले में जिले ने पिछले 25 सालों के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं लॉकडाउन की वजह से किसान अब अपने माल की अधिकतम बिक्री भी सरकारी सेंटरों पर ही कर रहे हैं.

मंदसौर। जिले में नागरिक आपूर्ति निगम ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा खरीदी की है. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा सवा गुना ज्यादा खरीदी की गई है. सभी सेंटरों पर माल तुलवाने के लिए इन दिनों किसानों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि, अगले एक हफ्ते में प्रशासन तमाम किसानों के माल की खरीदी पूरी कर लेगा.

मई के दूसरे सप्ताह के बावजूद जिले के कई किसानों को गेहूं की खरीदी का मैसेज अभी तक नहीं मिला है. मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि, नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले के सभी 103 सेंटरों पर अभी तक लगभग 1 लाख 56 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी कर ली है. उन्होंने दावा किया कि विभाग के अधिकारी आने वाले एक हफ्ते के भीतर जिले के सभी किसानों के माल की खरीदी कर लेंगे, जो पिछले साल की तुलना में दुगना होगा.

नागरिक आपूर्ति विभाग पिछली 15 अप्रैल से सभी सेंटरों पर लगातार गेहूं की खरीदी का काम कर रहा है. कृषि विभाग के मुताबिक गेहूं के उत्पादन के मामले में जिले ने पिछले 25 सालों के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं लॉकडाउन की वजह से किसान अब अपने माल की अधिकतम बिक्री भी सरकारी सेंटरों पर ही कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.