मंदसौर। लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले से गुजरने वाले तमाम वाहनों और बाहर से आने वाले लोगों के मामले में पुलिस विभाग काफी सख्त रुख अपनाया है. पुलिस अधिकारी जिले से गुजर रही फोर लेन सड़क पर आने जाने वाले हर वाहन पर भी नरज रख रहे हैं. जिले में बाहर से आने वाले तमाम लोगों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इससे पहले राजस्थानी की तरफ से आने वाले तमाम रास्तों को पुलिस ने सील किया था. अब ई-पास की नई व्यवस्था के बाद मिली छूट के कारण पुलिस अधिकारी हर एक वाहन की चेकिंग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों से आने वाले तमाम लोगों की भी रूटीन चेकिंग की जा रही है, जिला प्रशासन के आदेश के बाद हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर लॉकडाउन 3.0 के नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं.
आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों के मद्देनजर मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमण का बढ़ खतरा बढ़ गया है. छूट के कारण शहरों में बढ़ रही भीड़ से पुलिसकर्मी भी अब हर जगह तगड़ी निगरानी कर रहे हैं.