मंदसौर। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद मंदसौर की समाज सेवी संस्था जनमंच ने भी सड़कों पर उतरकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. सभी समाज के लोगों ने शाम के वक्त गांधी चौराहा से आजाद चौक तक मशाल रैली निकालकर सरकार से इस मामले की जांच जल्द शुरू करने की मांग की है.
डेढ़ साल पहले नगर पालिका के भाजपा समर्थित अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी मनीष बैरागी ने सड़क किनारे एक दुकान रखने और 25 हजार रुपए की रकम की लेनदेन के पीछे बंधवार की हत्या करने की बात कबूल की थी, लेकिन इस मामले में उनके परिजन महज 25 हजार की लेनदेन और इसके पीछे आरोपी द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात से इंकार कर रहे हैं.
परिजनों ने इस मामले में राजनीतिक साजिश की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. मृतक के परिजन पिछले डेढ़ साल से लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हई है.
हाल ही में मुंबई में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में तत्काल सीबीआई जांच शुरू होने से मंदसौर में प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है.
मृतक के बेटे नरेंद्र बंधवार ने इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है. इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री ने भी अपनी पार्टी की सरकार से जांच करवाने की आवाज उठाई है. सर्व समाज जनमंच के संरक्षक सुनील बंसल ने कहा कि सरकार इस मामले में यदि कोई सुनवाई नहीं करेगी, तो तमाम लोग आंदोलन शुरू करेंगे.