मंदसौर। मंडी एक्ट मामले को लेकर लगातार पूरे मध्यप्रदेश में विरोध जारी है. इसी कड़ी में मंदसौर के मालवा इलाके की सभी मंडी इन दिनों बंद है. डेढ़ प्रतिशत मंडी टैक्स और मंडी के बाहर हो रहे खुले कारोबार को बंद करने की मांग को लेकर मालवा इलाके की 17 मंडियों के व्यापारियों ने शुक्रवार को मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से मुलाकात की.
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मंडी अधिनियम में संशोधन से लंबे समय से कारोबार कर रहे हैं, मंडी व्यापारी अब घाटे में चले गए हैं और इसके लागू होते ही कालाबाजारी और मल्टीनेशनल कंपनियों को एकतरफा फायदा मिलने लगा है.
देश के दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी डेढ़ प्रतिशत मंडी टैक्स में माफी की व्यापारियों ने मांग उठाई है. सांसद से मुलाकात करने के लिए जावरा, दलोदा, पिपलिया मंडी, मंदसौर, नीमच, मनासा, मल्हारगढ़ और सीतामऊ के अलावा रतलाम के भी व्यापारी यहां पहुंचे थे. व्यापारियों ने पूरे देश में एक समान व्यापार करने के लिए तत्काल टैक्स हटाने की मांग की है. इस मामले में मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने उपचुनाव के बाद राज्य सरकार से मिलकर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़े- पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
मंडी टैक्स में छूट और मंडी के बाहर हो रहे खुले व्यापार को बंद करने की मांग को लेकर प्रदेश की व्यापारी लंबे समय से हड़ताल का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में मंडी में होने वाला कारोबार खासा प्रभावित हो रहा है.