मंदसौर। मालवा इलाके के तमाम बस मालिकों ने गुरुवार की दोपहर के मंदसौर के पिपलिया मंडी में इक्कट्ठा होकर राज्य सरकार के परिवहन विभाग के सामने अपनी मांगे उठाई हैं. अनलॉक के बाद बसों की शुरुआत के संकेत मिलने से, बस मालिकों ने लॉकडाउन में हुए भारी घाटे को लेकर परिवहन टैक्स में छूट और यात्री किराया में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग की है.
पिपलिया मंडी की पोरवाल धर्मशाला में मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन और इंदौर के करीब 250 बस मालिकों ने एकत्र होकर आपसी मीटिंग की. बस मालिकों ने लॉकडाउन के पहले भी यात्री किरायों में बढ़ोतरी करने की मांग की थी. बस मालिकों ने एक बार फिर चार महीने के दौरान डीजल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी का हवाला देकर यात्री किराया 20 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है. बस मालिकों ने बसें चलाने से पहले लॉकडाउन की अवधि में बंद रहे कारोबार की टैक्स वसूली न करने की भी परिवहन विभाग से मांग की है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटा भी संक्रमित
बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद बाहेती ने बताया कि अनलॉक के बाद जब बसों का संचालन होगा तब परिवहन विभाग टैक्स वसूली करेगा और कारोबार न मिलने से विभाग को पहले ही वसूली स्थगित कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ही डीजल के रेट 60 से बढ़कर 83 रुपए हो गए हैं. लिहाजा इस मान से भी परिवहन विभाग को यात्री किराए में बढ़ोतरी करने की परमिशन देनी चाहिए.