मंदसौर। एक बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते यात्रियों की जान पर बन आई. बस ड्राइवर ने शहर के सुवासरा रेल्वे अंडर ब्रिज में जलभराव के बावजूद बस को उस पार ले जाने की कोशिश की, लेकिन बस बीच में ही फसकर बंद हो गई. जिसके चलते सभी यात्री घबरा गये.
भारी बारिश के चलते यह नाला सुबह से ही उफान पर था. तभी एक बस अंडर पास पार करते वक्त बीच बहाव में अचानक बंद हो गई. बस के बंद होते ही तमाम यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सुवासरा थाने फोन लगाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तमाम यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
घटना के बाद से ही बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. हैरानी की बात है कि अंडरपास को पार करते हुए कुछ समय पहले भी एक बस फंस गई थी. जिसमें स्थानीय लोगों ने यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था. बावजूद इसके भारी बरसात के दौरान कोई भी शासकीय कर्मचारी मौजूद नहीं था. लोग जान जोखिम में डालकर यह नाला पार कर रहे हैं. हालांकि घटना के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने आरटीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों को बस चालक और मालिक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.