ETV Bharat / state

कुख्यात आरोपी की चार मंजिला इमारत जमींदोज, 30 भू-माफियाओं की लिस्ट तैयार - Municipal administration mandsaur

भू-माफियाओं के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार एक अभियान चला रही है, जिसके तहत सरकारी जमीनों को मुक्त करने के अलावा अवैध तरीके से किए गए निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में मंदसौर के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की चार मंजिला व्यवसायिक इमारत को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया.

action on Four storey commercial building
सुधाकर राव मराठा की चार मंजिला पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:06 AM IST

मंदसौर। राज्य शासन के आदेश के बाद मंदसौर जिले में भी पुलिस और प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में पुलिस ने बीते दिन इलाके के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. सुधाकर पर दर्जनभर से भी ज्यादा संगीन मामले के न्यायालय में विचाराधीन हैं. देर शाम पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के अमले ने कोतवाली थाने के सामने उसकी चार मंजिला व्यवसायिक इमारत को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया.

सुधाकर राव मराठा की चार मंजिला पर कार्रवाई


कुख्यात आरोपी का व्यवसायिक शोरूम ध्वस्त
हत्या, लूट और फिरौती के अलावा हथियारों की तस्करी के मामले में मालवा इलाके के कई थानों में सुधाकर राव मराठा पर दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने उसे इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कर रखा है. जेल के अंदर से अपराधों को अंजाम देने वाले इस बदमाश पर पुलिस ने अब तगड़ा शिकंजा कसते हुए आज उसके एक व्यवसायिक शोरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

building  Demolished in mandsaur
कार्रवाई करते अधिकारी


30 माफियाओं की लिस्ट तैयार
कुख्यात तस्कर चुन्नू लाला और बदमाश दीपक तंवर के अलावा अनीश खान की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. मंदसौर एसपी हितेश चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प ने माफियाओं पर तगड़ी कार्रवाई करने के लिए अब 30 लोगों की लिस्ट बनाई है.


माफियाओं में मचा हड़कंप
मंदसौर एसपी और कलेक्टर ने देर शाम जिले के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर तस्करों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शाम के वक्त पुलिस और प्रशासन की शहर के पॉश इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद माफिया जगत में हड़कंप मच गया है.

मंदसौर। राज्य शासन के आदेश के बाद मंदसौर जिले में भी पुलिस और प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में पुलिस ने बीते दिन इलाके के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. सुधाकर पर दर्जनभर से भी ज्यादा संगीन मामले के न्यायालय में विचाराधीन हैं. देर शाम पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के अमले ने कोतवाली थाने के सामने उसकी चार मंजिला व्यवसायिक इमारत को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया.

सुधाकर राव मराठा की चार मंजिला पर कार्रवाई


कुख्यात आरोपी का व्यवसायिक शोरूम ध्वस्त
हत्या, लूट और फिरौती के अलावा हथियारों की तस्करी के मामले में मालवा इलाके के कई थानों में सुधाकर राव मराठा पर दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने उसे इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कर रखा है. जेल के अंदर से अपराधों को अंजाम देने वाले इस बदमाश पर पुलिस ने अब तगड़ा शिकंजा कसते हुए आज उसके एक व्यवसायिक शोरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

building  Demolished in mandsaur
कार्रवाई करते अधिकारी


30 माफियाओं की लिस्ट तैयार
कुख्यात तस्कर चुन्नू लाला और बदमाश दीपक तंवर के अलावा अनीश खान की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. मंदसौर एसपी हितेश चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प ने माफियाओं पर तगड़ी कार्रवाई करने के लिए अब 30 लोगों की लिस्ट बनाई है.


माफियाओं में मचा हड़कंप
मंदसौर एसपी और कलेक्टर ने देर शाम जिले के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर तस्करों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शाम के वक्त पुलिस और प्रशासन की शहर के पॉश इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद माफिया जगत में हड़कंप मच गया है.

Intro:मंदसौर। राज्य शासन के आदेश के बाद मंदसौर जिले में भी पुलिस और प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करता नजर आ रहा है ।यहां हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संपत्तियों पर कड़ी कार्रवाई का दौर जारी है ।इसी सिलसिले में पुलिस ने आज शाम के वक्त इलाके के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की बिल्डिंग को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सुधाकर पर दर्जनभर से भी ज्यादा संगीन मामले के न्यायालय में विचाराधीन है। देर शाम के वक्त पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के अमले ने उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के सामने उसकी चार मंजिला व्यवसायिक इमारत को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।


Body:हत्या ,लूट और फिरौती के अलावा हथियारों की तस्करी के मामले में मालवा इलाके के कई थानों में सुधाकर राव मराठा पर दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज है। हालांकि पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सेंट्रल जेल भोपाल में बंद कर रखा है। वहीं जेल के अंदर से अपराधों को अंजाम देने वाले इस बदमाश पर पुलिस ने अब तगड़ा शिकंजा कसते हुए आज उसके एक व्यवसायिक शोरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कुख्यात तस्कर चुन्नू लाला और बदमाश दीपक तंवर के अलावा अनीश खान की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।


Conclusion:मंदसौर एसपी हितेश चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प ने माफियाओं पर तगड़ी कार्रवाई करने के लिए अब 30 लोगों की लिस्ट बनाई है ।दोनों अधिकारियों ने देर शाम जिले के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर तस्करों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर सफेमा में कार्रवाई करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।शाम के वक्त पुलिस और प्रशासन की शहर के पॉश इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद माफिया जगत में हड़कंप मच गया है। एसपी और कलेक्टर ने, प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के आगे भी जारी रहने के संकेत दिए हैं।
1. हितेश चौधरी, एसपी ,मंदसौर
2.मनोज पुष्प, कलेक्टर, मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.